Advertisement

बेस्ट का बढ़ेगा मिनिमम किराया...?


बेस्ट का बढ़ेगा मिनिमम किराया...?
SHARES

मुंबई – घाटे में चल रही बेस्ट को उबारने के लिए अब बीएमसी आर्थिम मदद करेगी। इसके लिए बीएमसी पहले एक प्रस्ताव बेस्ट को देगी, अगर बेस्ट समिति द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा तो बीएमसी बेस्ट को आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी। यही नहीं बेस्ट के इस प्रस्ताव में मिनिमम टिकट दर को बढ़ा कर 8 रूपये से 10 रूपये करने का भी प्रस्ताव है।

शनिवार को महापौर की अध्यक्षता में गुट नेताओं की एक सभा बुलाई गयी। इस सभा में बेस्ट को बिना किसी ब्याज के एक हजार करोड़ रूपये देने का प्रस्ताव रखा गया। इस सभा में बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने बीएमसी की तरफ से एक कार्य योजना पेश किया जिसमें बस को घाटे से उबारने के कुछ उपाय बताये गये थे जैसे पीक आवर में बसों की संख्या बढ़ाई जाए, दोपहर में बस की संख्या कम की जाए, टिकट की दर में वृद्धि की जाए, टिकट की दर में मिल रही छुट को रद्द करने कर्मचारियों की वेतन को बन रहे स्लैब के अनुसार कोई वृद्धि न करने जैसे कई उपाय किये गये थे। अगर इन उपायों को बेस्ट समिति मानता है तो उसे आर्थिक मदद दी जाएगी। यह आर्थिम मदद बेस्ट को तीन महीने में उपलब्ध करायी जायेगी। 

कांग्रेस नेता रवि राजा ने कहा कि बेस्ट परिवहन विभाग ने बीएमसी से एक हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी थी। इस पर बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने पैसे के बदले बेस्ट से प्लान मांगा है कि बेस्ट घाटे से कैसे उबरेगा और बेस्ट बीएमसी को पैसे कैसे लौटाएगा? साथ ही रवी राजा ने बताया कि जीएम जगदीश पाटील बेस्ट की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, लेकिन बाकी अधिकारियों की सोच बेस्ट को लेकर नेगेटिव है। महापौर ने स्पष्ट किया कि बेस्ट के बेड़े में नई बसें शामिल होंगी आने वाली मंगलवार को इसका निर्णय लिया जाएगा

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें