Advertisement

बेस्ट कर्मचारियों को बोनस नहीं केवल मिल रही तारीख पर तारीख


बेस्ट कर्मचारियों को बोनस नहीं केवल मिल रही तारीख पर तारीख
SHARES

अभिनेता सनी देओल की एक फिल्म का डायलॉग है 'तारीख पर तारीख'। अब यह फ़िल्मी  डायलॉग बेस्ट कर्मचारियों के बोनस मिलने पर एकदम सटीक बैठता है। बेस्ट कर्मचारियों को इसी दिवाली में बोनस देने की बात कही गयी थी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी केवल कर्मचारियों को आश्वासन कि घुट्टी पिलाई गयी। अभी सोमवार को हुई बेस्ट की एक बैठक में फिर से बोनस देने पर चर्चा हुई लेकिन तारीख फिर से तय नहीं हो पाई।

इंतजार अभी और भी लंबा
हालांकि इस बैठक में यह तो निश्चित हुआ कि कर्मचारियों को बोनस के रूप में 5500 रुपए देना है लेकिन कब देना है किस तारीख को देना है इस पर कोई बात नहीं बन सकी। इससे स्पष्ट है कि बोनस के लिए कर्मचारियों का इंतजार अभी और भी लंबा हो सकता है।

पढ़ें: बेस्ट किराए पर लेगी बस, कर्मचारी संगठन उतरे विरोध में

पहले भी पेश ही चुका है प्रस्ताव
इससे पहले यानी दिवाली से भी पहले इसी संदर्भ में जब बैठक हुई थी तो उस समय में कर्मचारियों को 5500 रुपए बोनस देने की बात तय हुई थी, लेकिन उस समय भी तारीख को लेकर कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गयी थी। इसके बाद बेस्ट समिति की एक बैठक में बेस्ट के महाव्यवस्थापक सुरेंद्रकुमार बागडे ने प्रस्ताव पेश किया लेकिन विरोधी पक्ष के नेताओं ने इस प्रस्ताव का यह कह कर विरोध किया कि ऐसे प्रस्ताव पहले भी पेश हो चुके हैं इसमें कोई नई बात नहीं है। इसका मतलब है कि इस प्रस्ताव में भी तारीख को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया था।

इस प्रस्ताव को लेकर बेस्ट समिती के सदस्य सुहास सामंत और सुनील गणाचार्य ने कहा कि इस प्रस्ताव को मंजूरी तो मिल गयी है लेकिन बोनस देने की तारीख निश्चित नहीं की गयी है। इसीलिए हमारी ऐसी मांग है कि बोनस देने की तारीख की घोषणा भी जल्द से जल्द की जाए।

 पढ़ें: बेस्ट कर्मचारियों को अभी भी है बोनस का इंतजार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें