Advertisement

मुंबई- मध्य रेलवे की 12 और15 कोच की लोकल ट्रेन अब एक ही हाल्ट बोर्ड पर रुकेगी

मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लिया फैसला

मुंबई-  मध्य रेलवे की 12 और15 कोच की लोकल ट्रेन अब एक ही  हाल्ट बोर्ड पर रुकेगी
SHARES

मध्य रेलवे पर यात्रियों की यात्रा को और भी आरामदायक और सुविधा जनक बनाने के लिए मध्य रेलवे प्रशासन ने एक और अहम फैसला लिया है।  वर्तमान में 12 कोच और 15 कोच  ईएमयू ट्रेनें मुख्य लाइन (फास्ट कॉरिडोर) पर अलग अलग  स्टेशनों पर अलग -अलग  हाल्ट बोर्ड  पर रुकती हैं। (Mumbai Division Central Railway have started to ensure stoppage of both 12 car & 15 car services at common halt board at every station)


रुकने के पैटर्न में एकरूपता लाने के लिए और यात्रियों को  भ्रम से बचाने के लिए मुंबई डिवीजन सेंट्रल रेलवे ने हर स्टेशन पर कॉमन हाल्ट बोर्ड पर  12 कोच और 15 कोच की लोकल ट्रेन सेवाओं को रोकने का फैसला किया है।  (Mumbai local train news) 

मध्य रेलवे के इस फैसले के बाद मेन लाइन पर यात्रा करनेवाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी।  इसके साथ ही यात्रियो का काफी समय भी बचेगा।

यह भी पढ़े-  पश्चिम रेलवे अस्थायी तौर पर 10 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगी

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें