Advertisement

इन पांच रेलवे स्टेशन के लिए काली पीली कर सकते है बुक

मुंबई में पांच रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए काली पीली टैक्सियों को फ़ोन या फिर व्हाट्सएप्प के जरिये बुक किया जा सकता है

इन पांच रेलवे स्टेशन के लिए काली पीली कर सकते है बुक
SHARES

रेलवे ने 1 जून से 200 विशेष ट्रैन चलाने का फैसला किया है जो आज यानी कि 1 जून से शुरू होने जा रही है। इन 200 ट्रैन में से कई ट्रेन मुंबई के अलग अलग स्टेशन से भी छूटेगी, लिहाज लोगो को स्टेशन तक पहुचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने मुंबई के पांच स्टेशन पर पहुचने के लिए काली पीली टैक्सी बुक करने की सुविधा दी है।


मुंबई के पांच स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने के लिए इन काली पीली टैक्सियों को बुक किया जा सका हैं । इन टैक्सियों को बुक कराने के लिए हर स्टेशन पर एक व्यक्ति होगा जिससे संपर्क कर इन टैक्सियों को बुक किया जा सकता है। 


छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस , मुंबई सेंट्रल और दादर के लिए संपर्क व्यक्ति चंद्रशेखर नायर (9821640498) है , लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए शशि दूबे (9833080800) , और बांद्रा टर्मिनस के लिए  रवि देवडिगा (9029885938) से संपर्क किया जा सकत है। इन व्यक्तियों से संपर्क कर स्टेशन तक पहुचने के लिए  काली पीली टैक्सी बुक  की जा सकती है। 


ड्राइवर को छोड़कर , पाँच-सीटर टैक्सी में केवल दो यात्रियो को ले जा सकती है, और  सात-सीटर टैक्सी केवल चार यात्रियों को ले जा सकती है।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें