Advertisement

मुंबई लोकल शुरू होते ही रेलवे ने कमाए लाखों

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते मुंबई लोकल महीनों से ठप पड़ी थी, परंतु सोमवार से लोकल अत्यावश्यक सेवा के लिए शुरू हो गई है।

मुंबई लोकल शुरू होते ही रेलवे ने कमाए लाखों
SHARES

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते मुंबई लोकल महीनों से ठप पड़ी थी, परंतु सोमवार से लोकल अत्यावश्यक सेवा के लिए शुरू हो गई है। हालांकि इस लोकल में अभी आम इंसान यात्रा नहीं कर सकता है। बावजूद इसके सोमवार को पश्चिम रेलवे ने लोकल के माध्यम से 11 लाख 75 हजार 178 की कमाई की है।

पहले दिन में रेलवे ने 114 टिकट खिड़की खोली ।सोमवार से रेलवे के 175 कर्मचारी कार्यरत हैं, पहले दिन 6889 टिकट बिके, व 3236 लोगों ने नए पास निकाले । साथ ही 932 लोगों ने मंथली पास की अवधि बढ़ाई।

वहीं दूसरे दिन 16 जून की दोपहर 4:00 बजे के बाद पश्चिम रेलवे ने ₹832931 की कमाई की दूसरे दिन 89 टिकट खिड़की खुली। उस दिन 138 कर्मचारी कार्यरत थे, साथ ही 2534 यात्रियों ने मासिक पास निकाला। वहीं 1839 लोगों ने मासिक पास को रिन्यू कराया।

लोकल सेवा शुरू होने के सिर्फ 2 दिन में ही वेस्टर्न रेलवे ने 20 लाख, 38 हजार, 109 रुपए की कमाई की है। लॉकडाउन के चलते, पिछले 85 दिनों से लोकल सेवा ठप पड़ी थी, जिसके चलते अनेक लोगों के मासिक, द्विमासिक और त्रैमासिक पास खत्म हो चुके हैं। अब रेलवे इन पास पर स्टेप मारकर उन्हें एक्सटेंड कर रहा है।



हेही वाचा -


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें