Advertisement

किंग्स सर्किल, मुंबई सेंट्रल और अन्य स्टेशनों के नाम को भी जल्द बदला जाएगा।

शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने किंग सर्कल स्टेशन का नाम बदलकर पार्श्वनाथ स्टेशन रखने की मांग की है।

किंग्स सर्किल, मुंबई सेंट्रल और अन्य स्टेशनों के नाम को भी जल्द बदला जाएगा।
SHARES

एलफिन्स्ट्न स्टेशन का नाम प्रभादेवी होने के बाद अब कुछ और स्टेशनों के नाम भी बदले जा सकते है। मुंबई में पश्चिम , मध्य और हार्बर लाइन में कई स्टोशनों के नाम ब्रिटिश काल में रखे गए थे, जो आज तक वैसे ही चले आ रहे है। शिवसेना सांद राहूल शेवाले ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया की किंग्ज सर्कल का नामकरण पार्श्वनाथ और मुंबई सेंट्रल का नाम जगन्नाथ शंकर शेठ रखने की प्रक्रिया शुरु की गई है।

यह भी पढ़े- 29 जुलाई से मुंबई से उड़ान भरेगी हज के लिए फ्लाइट!

रेलवे प्रशासन ने मुंबई में ब्रिटिश रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने का रणनीतिक निर्णय लिया है।मुंबई सेंट्रल, सैडहर्स्ट रोड, चर्नीरोड, करी रोड, कॉटंनग्रीन और किंग्स सर्किल के नाम ब्रिटिश काल में रखा गया था जिसके कारण अब इन नामों के भी बदलने की संभावना है।

यह भी पढ़े- मेक इन इंडिया के तहत मेट्रो 3 के डब्बे बनेंगे भारत में!

शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने सोमवार को संसद में किंग सर्कल स्टेशन का नाम बदलकर पार्श्वनाथ स्टेशन रखने की मांग की है। राहुल शेवाले का कहना है की किंग्स सर्कल और माटूंगा में काफी जैन धर्म के लोग रहते है, जिसके कारण पिछले कई सालों से इस स्चेशन के नाम को बदलने की मांग की जा रही थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें