Advertisement

मुंबई उपनगर रेलवे को मिलेगी 30 नए स्वचलित सीढ़ियां


मुंबई उपनगर रेलवे को मिलेगी 30 नए स्वचलित सीढ़ियां
SHARES

मुंबई- लोकल रेल में सफर करनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। मुंबई उपनगरिय रेलवे स्थानको पर रेलवे की ओर से 30 नए स्वचलित सीढ़ियां लगाई जाएगी। जिसकी जानकारी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटील ने दी।

MR @sureshpprabhu intiative & @PiyushGoyal directions to provide 25 escalators in CR Mumbai suburban stations under CSR of PSUs pic.twitter.com/f9y0DIYIvx

— Central Railway (@Central_Railway) April 6, 2017


रेलवेमंत्री सुरेश प्रभू और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लि. की ओर से सीएसआर के तहत 30 करोड़ की सहायता राशि दी है, जिससे मध्य रेलवे में 25 और पश्चिम रेलवे में 5 स्वचलित सीढि़यां लगाई जाएगी।

यह भी पढ़े- रेल यात्रियों को सस्ते ई-टिकट की सौगात


मुंबई रेलवे विकास महामंडल की ओर से 8 स्टेशनों पर 16 स्वचलित सीढ़ियां लगाई जाएगी। साथ ही सीएसआर के तहत 30 स्वचलित सीढियां लगाई जाएगी। फिलहाल मध्य रेलवे पर 75 स्वचलित सीढ़ियां तो वही पश्चिम रेलवे पर 26 स्वचलित सीढियां है।

कहा लगेंगी स्वचलित सीढ़ियां

मुंबई छत्रपती शिवाजी टर्मिनस (2)
भायखला(2)
चेंबूर (2)
पनवेल (2)
बदलापूर (2)
कर्जत (2)
चिंचपोकली (1)
परल (1)
माटुंगा (1)
सायन (1)
नाहूर (1)
मुलुंड (1)
कलवा (1)
मुंब्रा (1)
दिवा (1)
शिवडी (1)
टिलक नगर (1)
टिटवाला (1)
कसारा (1)

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें