Advertisement

देश की पहली एसी लोकल को मिला ठंडा रिस्पॉंस !

मेट्रो का टिकट 10 रुपये से शुरु होकर 40 रुपये तक जाता है। तो वही एसी लोकल का किराया 50 रुपये से लेकर 205 रुपये तक जाता है।

देश की पहली एसी लोकल को मिला ठंडा रिस्पॉंस !
SHARES

देश की पहली एसी लोकल को 25 दिसंबर 2017 को बड़े ही धूम धाम सें मुंबई में शुरु गया। पहले दिन इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे समय बितता गया वैसे - वैसे मुंबईकरो ने इस एसी लोकल से मुंह मोड़ लिया और वजह है इसका किराया। हालांकी रेलवे ने कहा था की आनेवाले समय में इसके किराएं में गिरावट आएगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा है।


महिला सुरक्षा : एसी लोकल महिला डिब्बे में लगेंगे बैरिकेड्स


जब मुंबई में इस रेल सेवा को शुरु किया गया था तब अनुमान लगाया जा रहा था कि लगभग 5 लाख यात्री इस सवारी का आनंद लेंगे लेकिन वास्तविकता में केवल 9 प्रतिशत यानी 28,871 यात्री ही एसी लोकल में सफर करते है।

फेरी बढ़ाने के बाद भी यात्री नहीं बढ़े

एसी लोकल को शुरु में चर्चगेट से बोरिवली तक चलाया जा रहा था , जिसे बाद में विरार तक बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही एसी लोकल की फेरियों को भी 12 कर दिया गया। लेकिन इन सब के बाद भी एसी लोकल में यात्रियों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ। एसी लोकल कुल मिलाकर केवल 27,871 यात्री ही सफर करते है जो की 5,36,760 यात्रियों का अनुमान था।


एसी लोकल में पहले ही दिन बिना टिकट के पकड़ा गया यात्री


एसी में बिना टिकट

पश्चिम रेलवे को एसी लोकल की टिकट की बिक्री से 12 लाख 66 हजार 16 रुपये की कमाई हुई है। इसके साथ ही ग्यारह दिनों में, 46 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा जिससे रेलवे को 16,985 रुपये का राजस्व मिला।




मेट्रो हाउसफुल, लेकिन एसी लोकल खाली

अगर रोज के यात्रियों की बात की जाए तो मेट्रो में रोजाना 4 लाख यात्री सफर करते है जिसके साथ ही मेट्रो का टिकट 10 रुपये से शुरु होकर 40 रुपये तक जाता है। तो वही एसी लोकल का किराया 5 रुपये से लेकर 205 रुपये तक जाता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें