Advertisement

अब मुंबई में नो हॉर्न डे !

वाहनों से निकलनेवाले इसी आवाज को कम करने के लिए पूरे महाराष्ट्र में ‘नो हॉर्न डे' नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई है

अब मुंबई में नो हॉर्न डे !
SHARES

मुंबई में दिन-ब-दिन वाहनों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, और ऐसे में बढ़ती जा रही है मुंबई में वाहनों से निकलनेवाले हॉर्न का आवाज। वाहनों से निकलनेवाले इसी आवाज को कम करने के लिए पूरे महाराष्ट्र में ‘नो हॉर्न डे' नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान की शुरुआत गृहराज्यमंत्री (शहर) डॉ. रणजीत पाटील ने गुरुवार को की।


बेवजह बजाया हॉर्न तो होगी जेल


वाहनों से निकलनेवाले हॉर्न की आवाज के कारण लोगों को काफी परेशानियां होती है। जरुरत ना होने पर भी लोग हॉर्न बजाते है जिससे ध्वनी प्रदुषण भी बढ़ता है। मुंबई में परिवहन विभाग ने इस अभियान को लोेगों तक पहुंचाने के लिए खास तैयारियां की है।


अस्पतालों के बाहर 'नो हॉर्न ओके प्लीज'


रास्तों में जगह जगह खड़े होकर खुद परिवहन अधिकारियों ने जगह जगह पर लोगों से हॉर्न ना बजाने की अपील की । इस अभियान में गृह राज्यमंत्री डॉ.रणजीत पाटील ने भी खुद लोगों को हॉर्नबंदी के पत्रक बांटे और लोगों से बिना जरुरत के हॉर्न ना बजाने की अपील भी की।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें