Advertisement

बोरीवली स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला

बोरीवली सबसे व्यस्त लोकल रेलवे स्टेशनो मे से एक है

बोरीवली स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला
SHARES

बोरीवली रेलवे स्टेशन को मुंबई के सबसे भीड़भाड़वाले रेलवे  स्टेशनो मे से एक माना जाता है। रेलवे ने अब इस स्टेशन पर भीड़ को कम  करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अप्रैल-मई से शुरू होने वाले बोरीवली स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट में कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव पश्चिम रेलवे के अन्य स्टेशनों के बीच फैलाए जाएंगे।  (Railways took an important decision to reduce congestion at Borivali station) 

यह भी पढ़े-  मुंबई से गोरखपूर के लिए विशेष ट्रेन

फिलहाल गुजरात और दिल्ली जाने वाली कम से कम पांच से छह ट्रेनों की पहचान की गई है जो  मुंबई सेंट्रल स्टेशन या बांद्रा टर्मिनस से शरु होने के बाद बोरीवली स्टेशन रक कर जाती है। रेलवे ने अब इन गाड़ियों को दादर, अंधेरी, बोरीवली, वसई और/या बोईसर या पालघर जैसे स्टेशनों पर रोकने की योजना बना रही है।  (Mumbai local news) 

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र - महिलाओं को आज से ST की बसों में टिकट पर 50 फीसदी की छूट

इसे पायलट आधार पर चयनित ट्रेनों के लिए प्रस्तावित किया है जिसमें  बोरीवली की जगह इन ट्रेनो को किसी और स्टेशनो पर रुकाया जा सके। रेलवे का कहना है की इसके चलते बोरीवली स्टेशन पर भीड़ कम हो सकती है।  लगभग 75 से 80% यात्री बोरीवली स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों में चढ़ते और उतरते है।   (Mumbai transport news) 

यह भी पढ़े- पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के समय में किया बदलाव

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें