Advertisement

AC लोकल ट्रेन में 11 यात्रियों पर कार्रवाई, मुफ्त में कर रहे थे यात्रा


AC लोकल ट्रेन में 11 यात्रियों पर कार्रवाई, मुफ्त में कर रहे थे यात्रा
SHARES

क्रिसमस के मौके पर चलायी गयी एसी लोकल के चलने से जहां कई लोग खुश नजर आये तो वहीं मुफ्त में यात्रा करने वाले यात्री अपनी हरकत से बाज नहीं आए। मुफ़्तखोरो ने यहां भी मुफ्त में यात्रा की लेकिन यह यात्रा उनको महंगी पड़ गयी और वे पकड़े गए। टीसी ने कुल 11 यात्रियों को एसी लोकल ट्रेन में मुफ्त में यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा और उन पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : आज से चलेगी AC लोकल, किराया होगा इस तरह !

4 हजार दंड वसूले

एसी लोकल ट्रेन चालू होने के दूसरे दिन यानी मंगलवार को 11 यात्रियों पर कार्रवाई कर उनसे 4145 रूपये दंड के रूप में वसूले गए। ये सभी यात्री मुफ्त में यात्रा करते हुए पकड़े गए थे। रेलवे ने चेतावनी दी कि मुफ्त में यात्रा करने वाली यात्री किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे इसीलिए वे टिकट लेकर यात्रा करें।

 यह भी पढ़ें : एसी लोकल में पहले ही दिन बिना टिकट के पकड़ा गया यात्री !

किराये को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन

साधारण लोकल और एसी लोकल के किराये को लेकर अभी भी कई यात्रियों में कन्फ्यूजन है। कई यात्री साधारण लोकल ट्रेन के टिकट पर ही यात्रा करते पकड़े गए तो कई यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हुए मिले।

यह भी पढ़ें : शाम तक एसी लोकल ट्रेन की कमाई 62 हजार रूपये

इतने की हुई कमाई 

मंगलवार के दिन एसी लोकल से लगभग 2091 यात्रियों ने यात्रा की। इन यात्रियों से पश्चिम रेलवे ने 98940 रूपये कमाए।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें