Advertisement

कंगना का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं-श्वेता बच्चन को ड्रग्स दिया जाता शोषण होता फिर भी आप यही कहतीं

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा, जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता।

कंगना का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं-श्वेता बच्चन को ड्रग्स दिया जाता शोषण होता फिर भी आप यही कहतीं
SHARES

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई से मनाली (Manali) पहुंच गई हैं, पर उनकी हुंकार अभी भी तेज है। उनपर कोई उंगली उठाए उन्हें बर्दाश्त से बाहर है। हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने कंगना का नाम लिए बिना कहा था कि कुछ लोग ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। राज्यसभा में दिए जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने जया बच्चन से सीधे तौर पर पूछा है कि अगर अभिषेक भी फंदे से झूले होते तो भी आप यही कहतीं?

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा, जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीिग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।

जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था, जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें। उन्‍होंने आगे कहा लोग 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।' राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस से NCB ने हुक्का, ऐशट्रे और दवाइयां की बरामद

दरअसल कंगना रनौत ने एक ट्वीट में कहा था कि अगर नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो बॉलीवुड की जांच करता है तो पहलीं पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्‍लड टेस्‍ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगे। उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड जैसे गटर को साफ करेंगे।

इसके अलावा वे शिवसेना से भी भिड़ गई थीं। दरअसल उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान आश्रित कश्मीर कह दिया था, जिसके बाद शिवसेना ने बदले की भावना से जुहू स्थित कंगना के ऑफिस को तोड़ दिया था। आज कंगना अपने नेटिव प्लेस मनाली पहुंच गई हैं और 10 दिन के लिए वे होम क्वारेंटाइन हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- सभी गैंग आदित्य ठाकरे के करीबी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें