Advertisement

कोली समुदाय के इजाजत के बिना नहीं बनेंगे ग्रीन पार्क- आयुक्त

बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता का कहना है की बिना कोली समुदाय के इजाजत के ये ग्रीन पार्क नहीं बनाया जाएगा।

कोली समुदाय के इजाजत के बिना नहीं बनेंगे ग्रीन पार्क- आयुक्त
SHARES

मुंबई के ग्रीन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कफ परेड में 300 एकड़ जमीन को भरा जाएगा। इस जमीन पर ग्रीन पार्क बनाने की विशेष परियोजना पर बीएमसी विचार कर रही है हालांकी बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता का कहना है की बिना कोली समुदाय के इजाजत के ये ग्रीन पार्क नहीं बनाया जाएगा। गैरतसलब है की बीएमसी के इस ग्रीन पार्क के प्रस्ताव को कोली समुदाय के लोगों ने काफी विरोध किया था। जिसके बाद बीएमसी कमिश्नर ने ये बयान दिया।


पश्चिम रेलवे में जम्बो ब्लॉक तो मध्य रेलवे में 6 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक

नदियों का सुशोभिकरण

बीएमसी की ओर से तलाब और नदियों का सुशोभिकरण किया जाएगा। दहिसर कांदलपाडा तलाब और बंदरपखाड़ी तलाब, सायन तलाब के साथ साथ पोयसर, दहिसर नदीं का शुसोभिकरण किया जाएगा। बांद्रा तलाब का भी शुसोभिकर किया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें