Advertisement

रेडियो जॉकी मलिष्का के घर मिला डेंगी का लार्वा, बीएमसी ने दिया नोटिस


रेडियो जॉकी मलिष्का के घर मिला डेंगी का लार्वा, बीएमसी ने दिया नोटिस
SHARES

"मुंबई तूला मायावर भरोसा नाय काय... " इस गाने से रेडियों जॉकी मलिष्का ने मुंबई में होनेवाले पॉटहोल्स को लेकर बीएमसी पर निशाना साधा था। लेकिन लगता है अब यही गाना मलिष्का को भारी पड़ने लगा है। बीएमसी ने आरजे मलिष्का को उनके घर में डेंगी का लार्वा पाये जाने के मामले में नोटिस भेजा है।

मलिष्का , बांद्रा स्थित पाली नाका के राईज अपार्टमेंट में रहती है। एच वेस्ट कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार को इस इमारत की जांच की और मलिष्का के घर में डेंगी के लार्वा पाया। जिस समय बीएमसी अधिकारियों में जांच की उस समय मलिष्का की मां लिली मेंडोंसा घर में मौजूद थी। बीएमसी में सभागृह नेता यशवंत जाधव ने इस बाबत नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

मलिष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करते हुए मुंबईकरों का धन्यवाद दिया और कहा की वो लोगों के मिल रहे समर्थन से काफी खुश है।  


बीएमसी ने पहली बार मलिष्का को ऐसा नोटीस भेजा है जिसमें कहा गया है की वो इसका ध्यान रखे और नियमित साफ सफाई रखें। इसके बाद भी अगर डेंगी के लार्वा पाया जाता है तो फिर से उन्हे नोटीस दिया जाएगा। उसके बाद भी अगर किसी तरह की कार्रवाई नही हुई तो बीएमसी मलिष्का पर कार्रवाई करेगी।



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें