Advertisement

बोरीवली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार

मुंबई में सबसे कम दिनो में बोरीवली में रहे है कोरोना के मरीज दोगुने

बोरीवली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार
SHARES

मुंबई(Mumbai)  में कोरोना मरीजों(Coronavirus)  के मिलने की संख्या महीने दर महीने कम होती जा रही है। लेकिन मुंबई का पश्चिमी उपनगर अभी भी बीएमसी के लिए सिरदर्द बना हुआ है।  पश्चिमी उपनगर में अभी भी कोरोना के मरीजों के मिलने की संख्या लगातार जारी है। बोरीवली(Borivali)  में फिलहाल कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है और इस इलाके में सबसे कम दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बोरीवली में 57 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है।

बोरीवली में कुल मरीजों की संख्या 6894 

बीएमसी द्व्रारा 19 अगस्त तक के जारी आकड़े के मुताबिक बोरीवली(Borivali)  में कुल मरीजों की संख्या 6894 है।  बोरीवली में सबसे कम दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है जो बीएमसी के लिए फिलहाल सिरदर्द बना हुआ है। इलाके मे कोरोना मरीजों की संख्या पर काबू पाने के लिए बीएमसी ने जगह जगह पर मेडिकल कैंप भी लगाए है और घर घर जाकर लोगों की जांच भी कर रही है।   

मुंबई में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या 132817 है। जिनमें से 107033 मरीजों को ठिक होने के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है।  अब तक मुंबई मे कोरोना के कारण 7311 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ेमोहर्रम के नियमों की घोषणा, मातम जुलूस की अनुमति नहीं

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें