Advertisement

मेट्रो के काम की वजह से भर जाएंगा कफ परेड का समुद्र का एक हिस्सा, मछुआरों को हो सकती है दिक्कत !


मेट्रो के काम की वजह से भर जाएंगा कफ परेड का समुद्र का एक हिस्सा, मछुआरों को हो सकती है दिक्कत !
SHARES

मुंबई में चल रहे मेट्रो के खोद कार्य के कारण उसमें से निकलनेवाली मिट्टियों को कहां डाला जाएगा ये एक सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जिसके लिए कफ परेड के बैकबे रेक्लेमेशन में 121 हेक्टर की जगह को मैदान घोषिथ कर उस इलाके में मिट्टी फेंकने के लिए जगह बनाई जा रही है। जिसके कारण अब कफ परेड के इस भाग को मिट्टी से भर दिया जाएगा। तो वही अबल इस प्रोजेक्ट को लेकर मछुआरों के सामने अपने पालन पोषण का सवाल भी खड़ा हो गया है।


मुंबई के किनारों पर पर छूपके - छूपके होती है पर्ससीन मच्छी मार ?


बीएमसी ने कफपरेड बॅकबे रेक्लेमेशन के पास दो पार्क बनाने का फैसला किया है, जिसे मिट्टी से भरकर इस जगहों पर पार्क और उद्यान बनाए जाएंगे। बे रेक्लेमेशन के पास गार्डन और उद्यान के लिए आरक्षित किया गया है ,जिसपर अब कार्य करना भी शुरु कर दिया गया है।


एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का E-KYC लाइसेंस निलंबित !


बॅकबे रेक्लेमेशन का ये हिस्सा एमएमआरडीए के अधीन होने के कारण एमएमआरडीए ने इस हिस्से में पार्क और उद्यान बनाने के लिए बीएमसी को एनओसी दे दी है। इस इलाके में मेट्रो के हो रहे कार्यों के कारण निकलनेवाली मिट्टियों को बैकबे के इस हिस्से में डालकर वहां पार्क बनाया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें