सोमवार देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान (shah rukh khan) के बंगले मन्नत के पास 21 मंजिला इमारत में आग लग गई है। हालांकी इस आग पर अब काबू पा लिया गया है। आग बुझाने का प्रयास करते समय दम घुटने से 31 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई। बिल्डिंग का नाम जीवेश है और इसी बिल्डिंग के 14 वीं मंजिल पर आग लगी थी।
दमकलकर्मी कौशल खजानसिंह राजपूत की दम घुटने से मौत
शाम करीब साढ़े सात बजे जीवेश बिल्डिंग में आग लग गई। आग पर फिहाल काबू पा लिया गया है । आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी कौशल खजानसिंह राजपूत की दम घुटने से मौत हो गई। दमकल विभाग को शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां, सात जंबो टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।
हालांकी इमारत में रहनेवाले में किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं आई है।
यह भी पढ़े- खाने की बर्बादी से पैदा होने वाली बिजली से इलेक्ट्रिक व्हीकल कर सकते है चार्ज