Advertisement

पे एंड पार्क के लिए विरोध शिवसेना-बीजेपी एक


पे एंड पार्क के लिए विरोध शिवसेना-बीजेपी एक
SHARES

बीएमसी पे एंड पार्क ठेकेदार की नियुक्ति करते समय महिला बचत गट, दिव्यांगों को प्राथमिकता देगी। प्रायोगिक तौर पर इन पार्किंग स्थलों को ‘ए’ विभाग कुलाबा, नरिमन पॉईंट, फोर्ट, छत्रपती शिवाजी टर्मिनस में शुरू किया जाएगा।

बीएमसी के अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर संजय देशमुख ने बीएमसी सभागृह में इसका आश्वासन दिया।शिवसेना के नगरसेवक अनिल कोकिल द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने पर तमाम नगरसेवकों ने शुल्क वृद्धि का विरोध किया। कांग्रेस के रवि राजा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस पॉलिसी को तत्काल रद्द करना चाहिए। तो वहीँ बीजेपी के मनोज कोटक ने इस पर स्पष्टीकरण की मांग रखी। इस पर बोलते हुए शिवसेना के यशवंत जाधव ने कहा कि मुंबई में अधिकाधिक पार्किंग उपलब्ध कराना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य नए पार्किंग स्लॉट बनाने पर है। उन्होंने मुंबई के 91 पार्किंग स्लॉटो की संख्या बढ़ाकर 300 करने की भी बात कही । बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने सभी वॉर्ड अधिकारीयों को पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दे दिया है। बता दें कि नई पार्किंग पॉलिसी को 2015 में ही मंजूरी मिल गई थी। लेकिन राज्य सरकार ने जनता के विरोध के चलते इस पर रोक लगा दी थी। पिछले दिनों रोक हटने के बाद इसे लागू कर दिया गया है।

इन पार्किंग स्थलों को संबंधित क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की संख्या के आधार पर तीन श्रेणी में बांटा गया है। भुलाभाई देसाई रोड, वीर नरिेमन रोड जैसे इलाके ए श्रेणी में रखे गए हैं। जहां 1 घंटे के लिए दो पहिया वाहन पार्किंग पर 15 रुपये चुकाने होंगे, अब तक इसके 2 रुपये ही देने होते थे। वहीं, इन इलाकों में 1 घंटे के लिए कार खड़ी करने पर 60 रुपये शुल्क लगेगा, जो कि पहले 15 रुपये था।

‘ए’ विभाग के कुलाबा, चर्चगेट, सीएसटी के रेसिडेंशियल पार्किंग को 2 साल के लिए चलाया जाएगा। इसमें रोड पर गाड़ी पार्क करने पर मासिक पास का दिन के लिए 3,960 रुपये तो वहीं रात के लिए 1,980 रुपये चुकाने होंगे। इस प्रॉजेक्ट की सफलता के आधार पर इसे पूरी मुंबई में लागू करने पर विचार किया जाएगा।

किसने क्या कहा-

इस नीति पर विचार हो – कांग्रेस

कांग्रेस के गुटनेता रविराजा ने आरोप लगाया कि शिवसेना के साथ मिलकर भाजपा ने इस नीति को ही लागू किया है और भाजपा मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। इस पर फिर से विचार करना चाहिए। इसका अतिरिक्त बोझ मुंबईकरों पर नहीं पड़ना चाहिए।  

नीति को लागू करने में समर्थन- भाजपा
बीजेपी के गुट नेता मनोज कोटक ने कहा कि इस नीति से पे एंड पार्क के लिए अधिक शुल्क लेने वालों पर लगाम लगेगी। लूट करने वाले ठेकेदारों पर भी कानून के शिकंजे में आयेंगे। इसे पहले प्रायोगिक तौर पर लागू किया जा रहा है।    

 लोगों के हित के लिए - यशवंत जाधव

सभागृह के नेता यशवंत जाधव मुंबईकरों के हित के लिए सशुल्क पार्किंग नीति लागी की गयी है। चाल और बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपनी गाड़ी रास्ते पर खड़ी करते थे इसी के लिए इसे लाया गया है।

---------------

स्कीम का शुल्क 

ए श्रेणी (कुलाबा, चर्चगेट, सीएसटी, क्रॉफट मार्केट समेत भीड़ के इलाकों में)

दो पहिया वाहनों के लिए -

वर्तमान- 2 रुपये

नई दर- 15 रुपये

चार पहिया-

वर्तमान- 15 रुपये

नई दर- 60 रुपये

बी श्रेणी (IMC चर्चगेट, रिगल सिनेमा, पुलिस जिमखाना)

दो पहिया-

वर्तमान- 2 रुपये

नई दर- 15 रुपये

चार पहिया-

वर्तमान- 5 रुपये

नई दर- 40 रुपये

सी श्रेणी (घाटकोपर माहुल रोड)

दो पहिया-

वर्तमान- 2 रुपये

नई दर- 15 रुपये

चार पहिया-

वर्तमान- 5 रुपये

नई दर- 20 रुपये

------------------

सार्वजनिक छुट्टी, रविवार के दिन:

12 से 24 घंटे के लिए,

चार पहिया- ए श्रेणी में 105 रुपये

बी श्रेणी में 70 रुपये

सी श्रेणी में 35 रुपये

दो पहिया- ए श्रेणी में 45 रुपये

बी श्रेणी में 30 रुपये

सी श्रेणी में 25 रुपये


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें