Advertisement

‘शौचालय हटाओ’ दबंग सलमान खान के पिता ने कहा


‘शौचालय हटाओ’ दबंग सलमान खान के पिता ने कहा
SHARES

सोमवार को सलमान खान के पिता सलीम खान और अपने जमाने के मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान मुंबई के मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर से मुलाक़ात की और उनके घर के सामने बने शौचालय को हटाने की मांग की। इस बारे में महाडेश्वर ने कहा कि अगर शौचालय अवैध होगा तो उसे वहां से जरुर हटाया जाएगा।

सलीम ने इस शौचालय को हटाने के लिए मेयर को एक पत्र भी लिखा था। महापौर ने एच/पश्चिम के सहायक आयुक्त को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सहायक आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लोगों का विरोध इस शौचालय को लेकर नहीं बल्कि इस शौचालय के कारण फैली गंदगी और दुर्गंध को लेकर है। साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि बैंड स्टैंड एक पर्यटन स्थल है इसीलिए यहाँ शौचालय का होना जरुरी है।

सोमवार को सलीम खान और वहीदा रहमान ने मेयर से मिलकर इस बात का उल्लेख किया की यह शौचालय अवैध है और इसे यहाँ से हटाया जाए। इन्होने यह भी कहा कि कहीं भी शौचालय बनाने से पहले वहां के स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मेयर ने इस बाबत कहा कि अगर शौचालय अवैध होता है तो जरुर उस पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े : 'स्वच्छता दूत' सलमान के पिता सलीम को पसंद नहीं पब्लिक टॉयलेट

दरअसल सलमान के पिता सलीम खान और वहीदा रहमान को शौचालय से इसलिए दिक्कत क्योंकि यह शौचालय उनके घर के सामने बना है। इनका घर मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में है। समंदर के पास का ये इलाका पर्यटन स्थल भी है। लोग यहां दूर-दूर से घूमने आते हैं। सलमान के अलावा वहीदा रहमान का भी यहीं पर घर है। ऐसे में यहां शौचालय बनना सलीम खान को अखर रहा है। सलमान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, ऐसे में शौचालय की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। सलीम ने महानगर पालिका को चिट्ठी लिखकर शौचालय हटाने की गुजारिश की है।

गौरतलब है कि बीएमसी ने पिछले साल खुले में शौच के खिलाफ अपने अभियान में सलीम खान के बेटे अभिनेता सलमान खान की मदद ली थी।सलमान का एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमैन’ इस अभियान को समर्थन दे रहा है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें