Advertisement

कानून हाथ में लेनेवालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- महाराष्ट्र डीजीपी रजनीश सेठ

औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के भाषण की जांच कर रहे हैं, आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे

कानून हाथ में लेनेवालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- महाराष्ट्र डीजीपी रजनीश सेठ
SHARES

मस्जिदो से भौंगे उतारने के राज ठाकरे (MNS RAJ THACKERAY)  के 3 तारीख के अल्टीमेटम के बाद राज्य सरकार के साथ साथ अब पुलिस विभाग (MAHARASHTRA POLICE) भी एक्शन के मुड़ में दिख रहा है।  जहां एक ओर स्थानिय पुलिस प्रशासन ने  मनसे पार्टी कार्यकर्ताओ को नोटिस देना शरु कर दिया है तो वही दूसरी ओर राज्य के पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ ने एक प्रेस कॉफ्रेस कर यह साफ कर दिया की कानून हाथ में लेनेवालो और शांती भंग करनेवालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 मनसे प्रमुख  राज ठाकरे के भाषण की जांच जारी

औरंगाबाद में राज ठाकरे द्वारा दिए गए भाषण के बार में बोलते हुए महाराष्ट्र डीजीपी रजनीश सेठ ने कहा की औरंगाबाद  पुलिस कमिश्नर मनसे प्रमुख  राज ठाकरे के भाषण की जांच कर रहे हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे की औरंगाबाद पुलिस ने कुछ शर्तो के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे को औरंगाबाद में सभा करने की इजाजत दी थी, जिसमे किसी भी धर्म या समुदाय को बुरा लगे ऐसी बातें ना बोलना भी शामिल था। हालांकी अब पुलिस राज ठाकरे के भाषण की जांच कर रही है।  

मनसे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को नोटीस

पुलिस ने एहतियान मनसे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नोटीस देना शुरु कर दिया  है। बाला नांदगावकर, संदीप देशपांडे, नितीन सरदेसाईं के साथ साथ  मुंबई पुलिस ने  मनसे के कई नेताओं को  नोटीस दिया है।

यह भी पढ़ेऔरंगाबाद सभा के बाद मनसे पार्टी के मुस्लिम पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें