CISF के 11 जवानों में कोरोना का संक्रमण

मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले कुल 142 जवानों को क्वारंटाइन किया गया था जिसमें से 4 में पहले कोरोना पॉजिटिव मिला और अन्य शुक्रवार को टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं।

CISF  के 11 जवानों में कोरोना का संक्रमण
SHARES

मुंबई एयरपोर्ट पर CISF के 11 सुरक्षाकर्मियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद से अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले कुल 142 जवानों को क्वारंटाइन किया गया था जिसमें से 4 में पहले कोरोना पॉजिटिव मिला और अन्य शुक्रवार को टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की पुष्टि सीआईएसएफ के ही एक अधिकारी ने की है।



सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि 1 जवान के पहले टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया था लेकिन दूसरे टेस्ट में यह नेगेटिव आया था। अब, उनका नमूना तीसरी बार परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है, वह आइसोलेशन वार्ड में है। आपको बता दे कि भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं जिसमें से मुंबई महानगर में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 400 से अधिक मामले सामने आने आए हैं। यहां तक कि मुबंई स्थित धारवी स्लम जो कि एशिया का सबसे बड़ा स्‍लम हैं वहां पर भी बुधवार को एक कपड़ा व्‍यवसायी की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी हैं। मुंबई में ही कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 190 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके है।

जिसके बाद से बीएमसी और राज्य सरकार ने अतिरिक्त सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है।


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है पिछले 24 घंटे में 88 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 54 मामले मुंबई के हैं। इसी बीच मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात सीआरपीएफ जवानों के संक्रमित होने की खबर से लोगों में खलबली मच गई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए सीआईएसएफ जवानों को अब डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें