बड़े-बड़े होटल वालों को चुना लगाने वाला गिरफ्तार


बड़े-बड़े होटल वालों को चुना लगाने वाला गिरफ्तार
SHARES

कफ परेड पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो बड़े बड़े होटलों को चुना लगाता था। यह शख्स बड़े होटलों में रुकता, खाता, पिता, और जब बड़ा से बिल हो जाता तो वहां से भाग जाता। ऐसे ही यह शख्स कुलाबा के ताज प्रेसिडेंट होटल में रुका हुआ था। जब 50 हजार बिल हो गया तो यह भाग रहा था जिसे पुलिस ने भागते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार 4 जून को भीमसेंट ने कुलाबा के ताज प्रेसिडेंट होटल में सेंट्रल रिजर्वेशन के माध्यम से बुकिंग कराया था। भीम से 6 तारीख को रत 9 बजे चेक इन किया। चेक इन करते समय भीम ने कहा कि उसके और भी दोस्त आ रहे हैं वे लोग पैसे देंगे कह कर चेक इन किया। भीम ने पूरा एक दिन होटल में गुजारा, खाया-पिया, मौज-मस्ती की। दुसरे दिन रात साढ़े 11 बजे वह भागने की फ़िराक में था। जब वह कमरे से बाहर जाने लगा तो होटल वाले को शक हुआ। जब होटल वालों ने भीम को रोका और उसका हिसाब किया तो भीम के ऊपर होटल का 50 हजार बिल बन चूका था। भीम के पास पैसे न होने के कारण होटल वालों ने उसे कफ परेड पुलिस के हवाले कर दिया।

पुछ्ताछ में भीम ने जो पुलिस को बताया वह काफी चौंका देने वाला था। भीमसेंट जॉन (61) मुल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला है। उसने आगे बताया कि भीमसेंत किसी टूर्स और ट्रावेल्स कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन उस कम्पनी के मालिक ने भीमसेंट के सारे पैसे डूबा दिए। भीमसेंट न तो पुलिस वालो के पास गया और न ही कोर्ट के पास। उसने सारा गुस्सा होटल वालों पर निकालना शुरू किया। भीम बड़े बड़े होटल में चेक इन करता वहां खता पिता और मौका मिलते ही एक दो दिन के बाद भाग निकलता। ऐसे ही भीम अब तक कुल 200 होटलों वालों को चुना लगाया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें