मुंबई में गड्ढे ने ली चार महीने के बच्चे की जान

गुरुवार रात को दादर इलाके में ये घटना घटी

मुंबई में गड्ढे ने ली चार महीने के बच्चे की जान
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाकों में सड़को पर पड़े गड्ढो के कारण होनेवाले हादसों में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है, इन हादसों में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। एसी ही एक घटना बीती रात दादर इलाके में घटी । रात 12 बजे के आसपास मोटरसाइकिल पर सवार मोहम्मग गौस नाम के एक शख्स का बाइक से गड्डे के कारण कंट्रोल छूटा और फिर पीछे से आ रही एक टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मारी , जिसमें उसके साथ बाईक पर सवार उनकी बीबी और बच्ची को गंभीर चोट आई और 4 महीने के बच्चे की मौत हो गई।


भायखल्ला की ओर जा रहे थे मोहम्मद गौस शेख
दक्षिण मुंबई में रहनेवाले मोहम्मद गौस शेख , दादर के डाँ जग्गनाथ शंकर शेठ फ्लाइओवर से भायखल्ला की ओर जा रहे थे। मोहम्मद गौस शेख के साथ बािक पर उनकी पत्नी सबा शेख, तीन साल की बच्ची और एक चार महीने का बच्चा भी सवार थे। सड़क पर अचानक गड्डा आने के कारण शेख का बाइक से कंट्रोल छूट गया और फिर इसी दौरान पिछे से आ रही एक टैंपो ने शेख को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार महीने के बच्चे की जगह पर ही मौत हो गई।

हादसे में जहां बच्चे की मौत हो गई तो वही दूसरी ओर तीनों को गंभीर रुप से चोट आई। तीनों का इलाज केईएम अस्पताल में किया जा रहा है। इस मामले में भोईवाडा पुलिस ने टैंपो चालक श्रीसुर्यदिन कोल (28) पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेसबसे कम छुट्टियां लेते है मुंबई के लोग

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें