वाह रे मुंबई पुलिस! पांच सालों में 200 करोड़ की चोरी, बरामद किये मात्र 49 लाख

मुंबई में घरों में चोरी होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, खास बात यह है कि इन चोरों के आगे मुंबई पुलिस बेद नजर आती है।

वाह रे मुंबई पुलिस! पांच सालों में 200 करोड़ की चोरी, बरामद किये मात्र 49 लाख
SHARES

मुंबई में घरों में चोरी होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, खास बात यह है कि इन चोरों के आगे मुंबई पुलिस बेद नजर आती है। एक आंकड़े के मुताबिक़ जून महीने में 154 घरों में चोरी की घटनाओं को दर्ज किया गया जबकि मात्र 31 केसों को ही डिटेक्ट किया गया। खास बात यह रही कि चोरी की अधिकांश वारदातें गर्मी में हुई है जब लोग स्कूल के छुट्टी के दौरान गांव जाते हैं या फिर गर्मी में कहीं घूमने जाते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह महीने में घरों में चोरी की कुल 1086 केसेज दर्ज किये गए जिसमें से मात्र 426 केसेज डिटेक्ट करने में पुलिस को सफलता मिली। इनमें से अधिकांश चोरियां गर्मी के मौसम में हुई जब लोग बाहर घूमने जाते हैं जिसका फायदा चोर उठाते हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस टॉर्चर से आरोपी की मौत? परिजनों ने किया हंगामा

आंकड़ें बेहद चौंकाने वाले 
शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर भर में 6000 हजार से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं, बावजूद इसके चोरी की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। साल 2017 में 2409 चोरियां दर्ज की गयीं जिसमें से पुलिस ने 1045 घटनाओं को डिटेक्ट किया था जबकि 2016 में 2552 चोरी के केसेज दर्ज किये गए थे जिसमें से पुलिस ने मात्र 1171 केसेज डिटेक्ट किए गए।

आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद कहते हैं कि आंकड़ें बेहद ही चौंकाने वाले हैं। शकील के अनुसार पिछले 5 साल में चोरी की इन घटनाओं में 2 अरब यानि 200 करोड़ रूपये से भी अधिक संपत्तियां चोरी हुई जिसमें गहने, कीमती सामान से लेकर नगद रूपये शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई की गति देखिये कि चोरी की इन सम्पत्तियों में से मात्र 49 लाख रूपये ही यानि 17 फीसदी ही सम्पत्तियां बरामद की।

यह भी पढ़ें: मात्र तीन मिनट में ही गाड़ियों को 'उड़ाने' वाला चोर हुआ गिरफ्तार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें