पीएम मोदी के बाद सीएम फडणवीस को भी नक्सलियों का खत, दी जान से मारने की धमकी


पीएम मोदी के बाद सीएम फडणवीस को भी नक्सलियों का खत, दी जान से मारने की धमकी
SHARES

माओवादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ क्या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी हत्या की साजिश रची थी? ऐसा सवाल इसिलिए उठ रहा है क्योंकि सीएम फडणवीस और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए दो अज्ञात पत्र मंत्रालय में भेजे गए हैं। इसके बाद पुलिस महासंचालक (Director general of police) सतीश माथुर के आदेश पर मुख्यमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। 


यह भी पढ़ें: भीमा कोरेगांव हिंसा: फरार तीन आरोपी गिरफ्तार


गढ़चिरोली मुठभेड़ का बदला
मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले गढ़चिरोली में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी मात्रा में कार्रवाई की थी। बताया जाता है कि उसी का बदला लेने के लिए ही नक्सलियों द्वारा यह पत्र भेजा गया है। मंत्रालय में जो पत्र भेजे गए हैं उनमे में इस बात का उल्लेख किया गया है।

बताया जाता है कि इस पत्र को पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने लिखा है। पत्र के मुताबिक जंगलों में रहने वाले आदिवासियों पर भारत सरकार अत्याचार कर रही है। पत्र में कहा गया है कि गढ़चिरौली एनकाउंटर की वजह से काफी नुकसान हुआ। यही नहीं पत्र में चेतावनी दी गयी है कि हमें मार सकते हो लेकिन हमारे विचार को नहीं। हमारी मार्क्सवादी विचारधारा की प्रक्रिया हमेशा जारी रहेगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीआईडी को सौंप दी गयी है। अब सीआईडी इस बात की जांच कर रही है कि इस पत्र को कौन, किसने, कहां से भेजा है।


पुलिस ने छापा मर कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। उसमें अनेक सबूत मिले हैं। एक पत्र भी मिला है जिसमें नक्सलियों ने राजीव गाँधी की तरह ही पीएम नरेंद्र मोदी को भी मारने का जिक्र किया गया है। यह एक गंभीर मुद्दा है। शहरी नक्सली मोदी के हत्या की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू है। दोषियों पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।
- देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बंदी: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई


क्या था मामला?
आपको बता दें कि 1 जनवरी को भीमा-कोरेगांव हिंसा भड़काने, हेट स्पीच देने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने मुंबई, नागपुर और दिल्ली से रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। विल्सन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, ढावले को मुंबई से, गाडलिंग, शोमा सेन और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि विल्सन के दिल्ली वाले घर से एक पत्र भी बरामद किया गया जिसमें राजीव गांधी हत्या की तरह फिर से उसी तरह के एक हमला पीएम मोदी के लिए करने का जिक्र किया गया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें