Advertisement

IIT Bombay राजस्व कमाने के मामले में नंबर एक!

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर IIT MDARAD और तीसरे नंबर पर IIT DELHI का नाम आता है।

IIT Bombay राजस्व कमाने के मामले में नंबर एक!
SHARES

अनुसंधान, आविष्कार, परामर्श और पेटेंट्स के जरिए पिछले तीन साल में राजस्व के मामले में कमाई करनेवाली संस्थाओ में IIT Bombay इस साल भी सबसे आगे रही है। पिछलें तीनों सालों से ये संस्थान इस मामले में नंबर एक के पायदान पर रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों में यह बात सामने आई है।

यह भी पढ़े- विलेपार्ले से गोरेगांव तक मंगलवार को 20 फीसदी होगी पानी की कटौती

बॉम्बे आईआईटी के बाद इस क्रमांक में आईआईटी मद्रास और फिर आईआईटी दिल्ली का स्थान आता है। आईआईटी मुंबई ने इन स्रोतों से वित्त वर्ष 2017-18 में 17 करोड़ 99 लाख रुपए जुटाए हैं जबकि 16-17 और 15-16 में यह आंकड़ा क्रमश: 17.11 करोड़ और 10.65 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़े- अब राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर भी लगेंगे नंबर प्लेट

पिछलें तीनों वित्त वर्षों में आईआईटी मद्रास ने क्रमश 11.67 करोड़, 10.87 करोड़ और 7.15 करोड़ रुपए अनुसंधान, आविष्कार, परामर्श और पेटेंट्स सके जरिए कमाए है तो वही आईआईटी दिल्ली ने 10.61 करोड़, 8.84 करोड़ और 7.03 करोड़ की कमाई की है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें