Advertisement

चॉल में सजा अमेरिका का सपना


चॉल में सजा अमेरिका का सपना
SHARES

नरदास नगर – भांडुप स्थित नरदास नगर की चॉल में रहने वाला पत्रकार किशोर गावडे का बेटा अमेरीका की रॉयल कॅरेबियन कंपनी में कार्यरत है। किशोर ने बचपन से ही बड़े बड़े सपने देखने शुरु कर दिए थे। पर जनाब सिर्फ सपनों से काम नहीं चलता सपना पूरा करने के लिए एक्शन लेना होता है। वह एक्शन लिया है किशोर ने। भांडुप की स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उसने पारंपरिपरिक शिक्षा छोड़ तांत्रिक शिक्षा हासिल करने का निर्णय लिया। तंत्र शिक्षा पूरी होने के बाद वे साऊंड इंजीनियर बने। इस क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने अपने करियर को हमेशा आगे रखा। उन्होंने पांच सालों तक विविध कंपनियों में टेक्निशियन का काम किया। इसके बाद उन्हें आहूजा ग्रुप में प्रोडक्ट स्पेशालिष्ट के तौर पर काम करने का अवसर मिला। पर अब चॉल में रहने वाला किशोर गावडे अमेरिका में नाम रौशन कर रहा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें