Advertisement

मीरा-भायंदर में सोमवार को COVID-19 के 106 नए केस, 6 की मौत

सोमवार को मीरा-भायंदर में 106 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 21,397 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 677 पहुंच गया है।

मीरा-भायंदर में सोमवार को COVID-19 के 106 नए केस, 6 की मौत
SHARES

मीरा-भायंदर (Mira Bhayandar) में सोमवार 19 अक्टूबर को COVID-19 के 106 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक आज इस बीमारी से 6 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस और मौत के आंकड़े निश्चित ही MBMC की चिंता बढ़ाने वाले हैं। हालांकि सरकार इसकी रोकथाम में जुटी हुई है, बावजूद इसके मीरा-भायंदर में कोरोना के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

अब तक मीरा-भायंदर में कोरोना के टोटल 21,397 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 677 लोगों ने अपनी जान खो दी है। 

सोमवार को मीरा-भायंदर में 106 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 21,397 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 677 पहुंच गया है। सोमवार को इस बीमारी से 110 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 19,413 पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें: उबर ड्राइवर को भेजोगे मास्क वाली सेल्फी, तो ही होगी बुकिंग

अगर हम कोरोना केसेस को एरिया में बांटे तो सोमवार को भायंदर ईस्ट से 22, भायंदर वेस्ट से 23 और मीरा रोड (Mira Road) से 61 केस सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन (Lockdown) को 31 सितंबर तक के लिए एक्सटेंड किया था। पर अब कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक आगे बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें: लंबे वक्त के बाद मीरा-भायंदर में COVID-19 की रफ्तार हुई कम, रविवार को 79 नए केस

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें