Advertisement

nightlife पर बीजेपी का विरोध, मनसे ने भी कहा- 'चलो अब मुंबई में भी 'रात का खेल' खेलते हैं'

भाजपा नेता आशीष शेलार ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में व्यापार के विकास के लिए मॉल 24 घंटे खुले रहें, लेकिन इसके नाम पर बार और लेडीज बार रात भर खोले जा रहे हैं।

nightlife पर बीजेपी का विरोध, मनसे ने भी कहा- 'चलो अब मुंबई में भी 'रात का खेल' खेलते हैं'
SHARES

 

मुंबई (mumbai) में सरकार (maharashtra government) द्वारा नाइट लाइफ (night life) को मंजूरी दिए जाने के फैसले पर बीजेपी (bjp) ने आदित्य ठाकरे (aaditya thackeray) पर तंज कसा है। बीजेपी नेता और विधान परिषद में विरोधी पक्षनेता प्रविण दरेकर (Pravin darekar) ने कहा, क्या मुंबई में नाइट लाइफ़ शुरू करने का फ़ैसला पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की जिद को पूरा करने के लिए लिया गया है, जबकि मुंबई में कानून व्यवस्था का स्तर लगातार गिर रहा है।


'बच्चे की जिद पूरी की जा रही है'

एक समाचार चैनल से बात करते हुए दरेकर ने कहा, सोमवार की रात में कुर्ला इलाके में रात में ही एक महिला के साथ सामूहिक रेप किया गया। मुंबई में रेप, मर्डर, लूटपाट जैसी घटनाएं घटित होती रहती हैं, तो ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठे रहा है, तो ऐसे में नाइट लाइफ की बात किसी बच्चे की जिद पूरी करने के लिए की जा रही है।


'पुलिस पर बढ़ेगा दबाव'

दरेकर ने कहा, मुंबई पुलिस में वैसे ही कर्मचारियों की संख्या काफी कम है, उन पर काम का काफी प्रेशर रहता है। अब ऊपर से नाइट लाइफ शुरू होता है तो पुलिस पर काम का काफी दबाव बढ़ेगा, जिसका परिणाम मुंबई के लॉ एंड ऑर्डर पर पड़ेगा। 


पढ़ें: नाईट लाइफ से रेप को बढ़ावा मिलेगा - बीजेपी नेता


'खुलेंगे बार और लेडीज बार'

भाजपा नेता आशीष शेलार ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में व्यापार के विकास के लिए मॉल 24 घंटे खुले रहें, लेकिन इसके नाम पर बार और लेडीज बार रात भर खोले जा रहे हैं। 


'होगा रात का खेल'

वहीं, मनसे नेता संदीप देशपांडे ने सरकार के इस फैसले पर तंज करते हुए मराठी में ट्वीट कर कहा, 'चलो अब मुंबई में भी 'रात का खेल' खेलते हैं।


आपको बता दें कि, मुंबई में नाइटलाइफ शुरू करने का प्रस्ताव 2013 में भी पारित हुआ था, जिसे मुंबई पुलिस ने 2015 में मंजूरी दे दी थी। 2017 में यह प्रस्ताव विधानसभा से भी मंजूरी हो चुका था लेकिन इसे गृह विभाग की मंजूरी की इंतजार था।


पढ़ें : Mumbai Nightlife : सरकार ने दी मंजूरी, 27 जनवरी से अब रात भर खुले रहेंगे दुकानें और मॉल्स

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें