Advertisement

नानार प्रोजेक्ट का होगा क्या?, शिवसेना बैकफुट पर तो सीएम अड़ीग

मंगलवार को उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सीएम को पत्र लिखकर परियोजना को रद्द करने की मांग की है।

नानार प्रोजेक्ट का होगा क्या?, शिवसेना बैकफुट पर तो सीएम अड़ीग
SHARES

रत्नागिरी में होनेवाले नानार प्रोजेक्टर को लेकर जहां एक तरफ राज्य सरकार ने शिवसेना कोटे से उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने आश्वासन दिया की इस परियोजना को रद्द कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का कहना  है की योजना को रद्द करने का अधिकार उद्योग मंत्री के पास नहीं है। हालांकी इन सब के बाद मंगलवार को उद्योगमंत्री सुभाष देसाई ने सीएम को पत्र लिखकर ये परियोजना रद्द करने की मांग की है। तो वही अधिसूचना रद्द करने के प्रस्ताव को तैयार करने की भी जानकारी  उद्योग विभाग के सचिव ने दी है।

यह भी पढ़े- नानार रिफाइनरी परियोजना पर बीजेपी और शिवसेना एकबार फिर आमने सामने

जहां एक तरफ शिवसेना कोटे से मंत्री सुभाष देसाई अपनी बातों से पीछे नजर हटते आ रहे है तो वही दूसरी ओर सीएम ने अभी तक भूमिका को जमकर पकड़ रखा है। अब देखना होगा की आखिरकर इस परियोजना का क्या होता है। सोमवार से नानार परियोजना को लेकर शिवसेना और मुख्यमंत्री  आमने सामने दिख रही है।  मंगलवार को मंत्रिपरिषद की राज्य परिषद की बैठक पर सभी का ध्यान था। हालांकी जहां एक ओर सोमवार को सुभाष देसाई ने अधिसूचना रद्द करने की बात कही थी तो वहीं दूसरी मंगलवार को विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इसे रद्द करने की मांग  की।

यह भी पढ़े- डॉ.बाबासाहेब अांबेडकर के स्मारक काम 2020 में होगा पूरा- मुख्यमंत्री

तो वही दूसरी ओर सरकार का कहना है की इस मामले में स्थानिय लोगों की राय लेने के बाद ही इस परियोजन के बारे में आगे विचार किया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें