Advertisement

EVM और मतगणना केन्द्रों की बढ़ाई जाए सुरक्षा, मिलिंद देवड़ा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

इससे पहले मंगलवार की सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट से मतगणना की मांग को कड़े शब्दों के साथ खारिज कर दिया था।

EVM और मतगणना केन्द्रों की बढ़ाई जाए सुरक्षा, मिलिंद देवड़ा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
SHARES

अब जब चुनाव हो चुके हैं तो सभी की निगाहें मतगणना पर लगी है। लेकिन विपक्ष अभी भी ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा रहा है। मंगलवार को 22 राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने केन्द्रीय चुनाव आयोग से मिल कर बैठक की। इस बैठक में आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, एनसीपी चीफ शरद पवार और वामपंथी दलों से सीताराम येचरी जैसे शीर्ष नेता शामिल थे। सभी ने चुनाव आयोग से 100 फीसदी EVM के साथ वीवीपैट की मिलान की मांग की। यही नहीं मुंबई में भी मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और दक्षिण मुंबई से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाते हुए राज्य के मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

पढ़ें: 'चुनाव आयोग मोदी के साथ', एनसीपी का आरोप

देवड़ा ने लिखा पत्र 

गुरूवार को होने वाले मतगणना से पहले ही मिलिंद देवड़ा ने ईवीएम (EVM ) की सुरक्षा पर चिंता जताई है। मिलिंद देवड़ा ने इस बाबत राज्य के चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा। इस पत्र में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की चिंता जताई गयी है और स्ट्रांगरूम और मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।

पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से ही होंगे चुनाव- चुनाव आयुक्त

सुप्रीम कोर्ट मांग कर चुका है खारिज 

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार की सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट से मतगणना की मांग को कड़े शब्दों के साथ खारिज कर दिया था। चुनाव आयोग ने भी नतीजों से पहले ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के विपक्षी दलों के आरोपों पर सिलसिलेवार जवाब दिया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें