Advertisement

अंदाजा नहीं था अजित पवार ऐसा करेंगे- शरद पवार

अजित पवार पर कार्रवाई पर फैसला पार्टी की बैठक मे होगा

अंदाजा नहीं था अजित पवार ऐसा करेंगे- शरद पवार
SHARES

शनिवार सुबह ही देवेंद्र फड़णवीस ने राज्य के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली और एनसीपी के अजित पवार को राज्य का नया उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। बताया जा रहा है की एनसीपी के कई विधायको ने शरद पवार के खिलाफ जाकर अजित पवार को अपना समर्थन दिया।  हालांकी शनिवार को ही प्रेस कांफ्रेस कर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया की जिन विधायको ने अजित पवार का समर्थन किया था उनमे से कई विधायक फिर से पार्टी में आ सकते है। अजित पवार ने सभी विधायको को अंधेरे मे रखा।

10 से 11 विधायक अजित पवार के साथ 

शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा की अजित पवार के साथ फिलहाल 10 से 11 विधायक है।  इन सभी विधायको को अजित पवार ने अंधेरे में रखा और बिना बताए उन्हे राजभवन ले गए और राज्यपाल के साने पेश किया। शरद पवार ने इसके साथ यह भी कहा की उन्हे इस बात का जरा भी अंदाजा नही था की अजित पवार पार्टी के साथ ऐसा कर सकते है।  जिस विधायको को अजित पवार ने राज्यपाल के सामने पेश किया था उनमे से कई विधायक फिर से पार्टी में आ सकते है और वह लगातार शरद पवार के संपर्क में है। 

अटेंडेंस की फाइल राज्यपाल को दी

शरद पवार ने अजित पवार पर आरोप लगाते हुए कहा की अजित पवार से विधायको की साइनवाली जो फाइल राज्यपाल को दी है वह पार्टी की बैठक में विधायकों के अटेंडेस की फाइल थी। अजित पवार ने बैठक खत्म होने के बाद पार्टी कार्यालय से ही वह फाइल अपने पास रख ली और आज उसे राज्यपाल के सामने पेश किया। अजित पवार ने विधायको के साथ साथ राज्यपाल को भी अंधेरे में रखा

विधायको को नही पता क्यो बुलाया राजभनव में

अजित पवार के साथ राजभवन में पहुंचे एनसीपी के विधायक डॉ.राजेंद्र शिंगणे ने शरद पवार की प्रेस कांफ्रेस में मौजूद होकर बताया की उन्हे जरा भी अंदाजा नहीं था की उन्हे अजित पवार ने राजभवन क्यों बुलाया था। डॉ.राजेंद्र शिंगणे ने कहा की उन्हे शनिवार सुबह एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के बंगले पर मौजूद रहने के लिए कहा गया था जिसके बाद उन्हे सीधा राजभवन ले जाया गया, उन्हे जरा भी अंदाजा नहीं था की आखिरकार क्यों उन्हे राजभवन ले जाया जा रहा है। शपथविधी होने के बाद डॉ.राजेंद्र शिंगणे फिर से शरद पवार से मिले और पूरी बात बताई। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें