Advertisement

नवी मुंबई सिडको जमीन मामला: प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री ने लगाई रोक, कांग्रेस ने बताया इसे सत्य की जीत


नवी मुंबई सिडको जमीन मामला: प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री ने लगाई रोक, कांग्रेस ने बताया इसे सत्य की जीत
SHARES

नवी मुंबई सिडको जमीन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा सभी प्रक्रियाओं पर रोक लगाने का आदेश जारी करने के बाद कांग्रेस इसे अपनी जीत के रूप में देख रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि आखिर सत्य की जीत हुई, सत्य के आगे सभी को झुकना पड़ता है।


कुछ खास लोगों ने भरी अपनी तिजोरी

राधाकृष्ण विखे पाटील ने आगे कहा कि हमने  जो आरोप लगाए थे वे तथ्यहीन नहीं थे, उन्हें हमने अधोरेखीत किया था। पाटील ने आगे कहा कि सरकार के इस घोटाले से जनता की तिजोर से 2000 करोड़ रूपये का डाका डाला गया है। इस व्यवहार से कुछ खास लोगों ने अपनी तिजोरी भरी है।


तो सरकार हो जाती शर्मिंदा 

पाटिल ने कहा कि अगर फणनवीस ने इस मामले पर रोक नहीं लगाई होती तो न्यायिक जाँच के दौरान सरकार की सारी पोल खुल जाती और उसे शर्मिदंगी का सामना करना पड़ता। पाटिल के मुताबिक इस बारे में हम कुछ दस्तावेज सभागृह में पेश करेंगे। इस बारे में हमने रणनीति बनाई थी जिससे विरोधी एक होकर आक्रामक हुए। इसीलिए सरकार को रोक लगाने का आदेश देना पड़ा. यह सत्य और हमारी जीत है।

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई सिडको जमीन मामला: सीएम ने भूमि से संबंधित सभी प्रक्रियओं पर लगाईं रोक

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें