Advertisement

विधान परिषद चुनाव: रास्ता हुआ साफ़, बीजेपी के पृथ्वीराज देशमुख ने वापस ली उम्मीदवारी


विधान परिषद चुनाव: रास्ता हुआ साफ़, बीजेपी के पृथ्वीराज देशमुख ने वापस ली उम्मीदवारी
SHARES

महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार पृथ्वीराज देशमुख ने अंतिम क्षणों में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। एक उम्मीदवारी वापस होने के बाद अब 11 सीटों पर 12 की जगह 11 उमीदवार हो गए। इससे उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की संभावना प्रबल हो गयी है। देशमुख के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री गिरीश बापट ने नागपुर में चल रहे मानसून सत्र के दौरान दी।


 
सीएम के कहने पर देशमुख मैदान से हटें? 
महादेव जानकर द्वारा बीजेपी से नहीं बल्कि अपनी पार्टी रासप (राष्ट्रिय समाज पक्ष) से चुनाव लड़ने का निर्णय करने के बाद इस ओर सभी की निगाहें टिकी थीं कि मैदान से कौन पीछे हटेगा? यही नहीं खुद मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी निर्विरोध चुनाव होने की घोषणा की थी, चर्चा है कि सीएम के कहने पर ही देशमुख ने अपनी उम्मीदवारी पीछे ली है।

निर्विरोध चुना जाना तय?
आपको बता दें कि विधान परिषद की 11 सीटों पर 16 जुलाई को चुनाव होने वाले हैं।नामांकन भरने के अंतिम दिन ही पृथ्वीराज देशमुख ने 12वें उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था, जिससे बेजान हो चली इस लड़ाई में रंग आ गया था, लेकिन अंतिम क्षण में अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर देशमुख ने यह जता दिया कि चुनाव निर्विरोध ही लड़े जाएंगे। हालांकि अब मात्र औपचारिकता ही बाकी रह गयी है।

कौन कौन है मैदान में? 
विधान परिषद् की 11 सीटों पर पशु पालन मंत्री और रासप के उम्मीदवार महादेव जानकर, भाजपा के  विजय गिरकर, राम पाटील रातलीकर, रमेश पाटील और निलय नाईक तो शिवसेना की तरफ से अनिल परब, मनीषा कायंदे हैं जबकि शेकाप की तरफ से जयंत पाटीला हैं और कांग्रेस ने शरद रणपिसे, वजाहत मिर्झा को उतारा है, तो वहीं एनसीपी की तरफ से बाबा जानी दुर्रानी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें