Advertisement

Maharashtra Assembly Elections: माहुल के रहने वाले 1600 लोग वोट के अधिकार से हुए वंचित

ये सभी माहुल निवासी थे जिन्हें माहुल प्रोजेक्ट के बाद दूसरी जगह विस्थापित किया गया है।

Maharashtra Assembly Elections: माहुल के रहने वाले 1600 लोग वोट के अधिकार से हुए वंचित
SHARES


21 अक्टूबर को मुंबई सहित महाराष्ट्र भर में वोट पड़े, लाखों लोगों ने वोट डाला, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे। ऐसे लोग वोट डालने से वंचित रह गये। इसी कड़ी में 1600 लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं होने के कारण इन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। ये सभी माहुल निवासी थे जिन्हें माहुल प्रोजेक्ट के बाद दूसरी जगह विस्थापित किया गया है।

नाराज इन निवासियों का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनावों में भी इन्हें वोट डालने नहीं दिया गया क्योंकि इनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। इन्होने आगे कहा कि, हमारे साथ माहुल प्रोजेक्ट में अन्याय किया गया, हमारा हक़ छिना गया। हमने घोषणा की थी कि हम आगे वाले चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे इसीलिए वोटर लिस्ट से जानबूझ कर हमारा नाम काटा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन निवासियों ने कहा है कि चुनाव आयोग (ईसी) ने बिना किसी पड़ताल के और नियमों का पालन किये बिना उनका नाम काटा है और इस वजह से वे मतदान करने के अपने मूल अधिकार का उपयोग नहीं कर पाए हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें