Advertisement

19 से 30 नवंबर तक राज्य का शीतकालीन अधिवेशन

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने शीतकालीन सत्र के आखिरी तारीख को और भी आगे बढ़ाने की मांग की है

19 से 30 नवंबर तक राज्य का शीतकालीन अधिवेशन
SHARES

राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मुंबई में 19 से 30 नवंबर तक चलेगा। । विधानसभा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार की सुबह हुई , जिसके बाद इन तारीखों का ऐलान किया गया।

सिर्फ 9 ही दिन कामकाज

19 से 30 नवंबर तक चलनेवाले विधानमंडल शीतकालिन सत्र में सिर्फ 9 ही दिन कामकाज के लिए मिलेंगे। सूखे और किसान की आत्हत्याओं जैसे कई सवालों से इस बार सत्र के हंगामेदार होने के आसार है , लिहाजा पक्ष नेता धनंजय मुंडे ने कामकाजी घंटों में बढ़ोत्तरी की मांग की है।
पिछलें कई सालों से शीतकालीन सत्र का आय़ोजन महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपूर में किया जा रहा है , लेकिन 47 साल बाद इसे इस बार मुंबई में रखा जा रहा है।


यह भी पढ़े-ओला-उबर हड़ताल, समर्थन में आई मनसे वाहतूक सेना

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें