Advertisement

महाराष्ट्र विधान परिषद उम्मीदवार - बीजेपी समर्थित सदाभाऊ खोत ने उम्मीदवारी ली वापस


महाराष्ट्र विधान परिषद उम्मीदवार - बीजेपी समर्थित सदाभाऊ खोत ने उम्मीदवारी ली वापस
SHARES

महाराष्ट्र में राज्यसभा ( Maharashtra rajyasabha elections) की तरह विधान परिषद( Maharashtra vidhan parishad)  का भी चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सदाभाऊ खोत ने अपना विधान परिषद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था, हालांकी इस नामांकन को उन्होने अब वापस ले लिया है।  सदाभाऊ खोत के नामांकन वापस लेने के बाद  बीजेपी की ओर से 5 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी से 6 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। 

बीजेपी के 5 उम्मीदवार तो महाविकास आघाड़ी के 6 उम्मीदवार मैदान में 

बीजेपी के 5 उम्मीदवार विधान परिषद के लिए खड़े हुए है तो वही शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन सरकार की ओर से 6 उम्मीदवार मैदान में है।  बीजेपी की ओर से  प्रवीण दरेकर,  राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय,  उमा खापरे, प्रसाद लाड़  मैदान में है तो वही शिवसेना की ओर से  सचिन अहिरे और अम्शा पडवी,NCP से रामराजे निंबालकर और एकनाथ खडसे , कांग्रेस से भाई जगताप और  चंद्रकांत हंडोर मैदान में है। 

विधान परिषद की 10 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 20 जून को होना है। चुनाव विधायकों के निर्वाचक मंडल से गुप्त मतदान पद्धति से होंगे, जिससे खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ जाएगी। इस बीच यह भी देखना होगा की राज्यसभा के लिए मतदान ना कर पानेवाले नवाब मलिक और अनिल देशमुख को क्या विधान परिषद के लिए मतदान करने की इजाजत मिलेगी।

यह भी पढ़ेराज्यसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी की नजर विधान परिषद की तरफ

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें