Advertisement

महाराष्ट्र- शिंदे गुट के विधायकों का आदित्य ठाकरे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

आदित्य ठाकरे का कार्टून बनाकर किया विरोध प्रर्दशन

महाराष्ट्र-  शिंदे गुट के विधायकों का आदित्य ठाकरे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
SHARES

महाराष्ट्र में चल रहे मॉनसून अधिवेशन के आखिरी दिन विधान भवन में काफी हंगामा देखने मिला। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) के विधायको ने आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शिंदे गुट के विधायको ने हाथो में बैनर लेकर विरोध प्रर्दशन किया। इस बैनर पर आदित्य ठाकरे का कार्टून भी बनाया गया था।  कार्टून में आदित्य ठाकरे को पप्पू बोलकर उनपर निशाना साधा गया।

महाराष्ट्र में दो मातोश्री

शिंदे गुट के विधायक  भरत गोगावाने ने कहा की महाराष्ट्र में दो मातोश्री है।  3 महाले को मातोश्री की अभी भी सम्मान करते है हालाकि 

8 माहले की मातोश्री पर चढ़ने पर हमारे पैर दुखते है। हालांकि भरत गोगवाने ने बैनर पर आदित्य ठाकरे के फोटो पर कोई साफ साफ जवाब नहीं दिया। भारत गोगावने ने कहा की उन्होने तीन दिन प्रोटेस्ट किया, हमने सिर्फ दो दिन प्रोटेस्ट किया

चुनाव के लिए तैयार 

हम बीएमसी चुनाव के लिए तैयार है। हम बालासाहेब के कदमों पर चल रहे है। हम डरने वाले नही , लड़ने वाले है। सिर्फ ठाकरे नाम से कोई बालासाहेब का वारिस नही बनता।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें