Advertisement

Maharashtra Assembly Elections 2019: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट: ऑटो ड्राइवर, पत्रकार, डॉक्टर, शिक्षक और वकील हैं शामिल


Maharashtra Assembly Elections 2019: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट: ऑटो ड्राइवर, पत्रकार, डॉक्टर, शिक्षक और वकील हैं शामिल
SHARES

 

आम आदमी पार्टी (AAP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 7 उम्मीदवारों के नाम हैं जिनमें मुंब्रा कलवा से अबू अल्तमस फैजी और मीरा भायंदर से नरेंद्र भांबवानी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही AAP ने पहली लिस्ट जारी करते हुए अपने 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस तरह से अब तक AAP के कुल 15 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं।

पढ़ें: महाराष्ट्र में 50 से 55 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है आप पार्टी

दूसरी लिस्ट में जिन 7 उम्मीदवारों के नाम हैं उनमें अबू अल्तमस फैजी और नरेंद्र भांबवानी के अलावा जालना से कैलाश फुलारी, शिवाजी नगर से मुकुंद किर्दत,बडगांवशेरी से गणेश दामले और मध्य सोलापुर से एडवोकेट खतीब वकील के नाम शामिल हैं।

बताया जाता है कि आप के उम्मीदवार कैलाश फुलारी पेशे से पत्रकार हैं। वे पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे दैनिक भास्कर, प्रहार और पुलिस टाइम्स जैसे न्यूज़ पेपरों में काम कर चुके हैं। मुकुंद किर्दत पेशे से व्यवसायी और सामजसेवी हैं।जबकि मुकुंद दामले पेशे से ऑटो चालक हैं और वे  पुणे के AAP ऑटो चालक संगठन के अध्यक्ष भी हैं।

पढ़ें: AAP ने फूंका चुनावी बिगुल


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें