Advertisement

‘आपलं मंत्रालय’ का दिवाली अंक


‘आपलं मंत्रालय’ का दिवाली अंक
SHARES

मुंबई - ‘आपलं मंत्रालय’ गृह‍ पत्रिका के दिवाली अंक का मंगलवार को मुंबई में मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय के हाथों विमोचन किया गया।
इस दिवाली विशेषांक में मंत्रालय के विविध विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के अनुभव, कथा, कविता समेत विविध नए पदार्थों की रेसीपी का समावेश है। इस अवसर पर जनसंपर्क महाप्रबंध विभाग के सचिव व महासंचालक ब्रिजेश सिंह, अजय अंबेकर, देवेंद्र भुजबल, उपसंचालक तथा अंक के संपादक सुरेश वांदिले समेत ‘आपलं मंत्रालय’ का टीम उपस्थित थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें