Advertisement

विपक्ष का सरकार से सवाल: मोपलवार नपे तो प्रकाश मेहता क्यों नहीं?


विपक्ष का सरकार से सवाल: मोपलवार नपे तो प्रकाश मेहता क्यों नहीं?
SHARES

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के चलते वरिष्ठ अधिकारी राधेश्याम मोपलवार को सरकार ने बर्खास्त कर दिया। अब विपक्ष सवाल उठा रहा है कि जब भ्रष्टाचार के आरोप में एक अधिकारी को बर्खास्त किया जा सकता है तो वह अपने मंत्री प्रकाश मेहता को क्यों बचा रही है? विरोधी पक्षनेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने चेतावनी दी कि जब तक मेहता से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा तब तक हाउस का कामकाज नहीं चलने दिया जाएगा।

राधाकृष्ण विखे पाटील ने विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देवेन्द्र फडणवीस ने राधेश्याम मोपलवार को केवल पद से हटा कर एक सरकारी प्रभुत्व का इस्तेमाल किया है, जबकि हमारी मांग है कि उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। पाटिल ने आगे कहा कि मोपलवार के विरुद्ध शिकायत करने वाले सतीश मांगले ने मुझसे मिलकर बताया कि उनको और उनके परिवार वालो को परेशान किया जा रहा है। पाटिल ने तत्काल मांगले के परिवार वालों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। पाटिल ने सरकार पर आरोप लगाया कि मोपलवार को राज्य सरकार का आशीर्वाद प्राप्त है और सरकार इस विषय में गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़े :बढ़ सकती है प्रकाश मेहता की मुश्किलें

पाटिल ने सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार के चलते राधेश्याम मोपलवार को तो निलम्बित किया जाता है जबकि दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के ही मामले में मंत्री को बचाया जाता है, यह सरकार का दोहरा चरित्र है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस तरह से भूखंड घोटाला आरोप के कारण एकनाथ खडसे से भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा ले लिया गया था उसी तरह से प्रकाश मेहता से भी इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा है?

इसके पहले विधानसभा में बोलते हुए विरोधीपक्ष नेता ने मोपलवार की जांच में हो रही ढिलाई और सरकार की उदासीनता का सबूत पेश किया। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि जिस तरह से मोपलवार के विरुद्ध बीजेपी विधायक के द्वारा शिकायत कराने के बाद भी सरकार ने कुछ जांच नहीं कराई तो हम कैसे यकीन करें कि एक महीने के बाद जो रिपोर्ट आएगी वह सही होगी।

यह भी पढ़े : भ्रष्टाचार की वेदी पर दूसरी बली, मोपलवार हुए बर्खास्त

कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने फडणवीस सरकार पर अपने एक और मंत्री को बचाए जाने का आरोप लगाया है।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें