Advertisement

कंगना से मुलाकात कर बोले आठवले, 'राजनीति में आने पर BJP और RPI कंगना का करेगी स्वागत'


कंगना से मुलाकात कर बोले आठवले, 'राजनीति में आने पर BJP और RPI कंगना का करेगी स्वागत'
SHARES

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और RPI अधयक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने गुरुवार शाम को अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana ranaut) से मुलाकात की। आठवले कंगना से मिलने खार स्थित उनके घर पहुंचे थे। इस मौके पर आठवले ने कंगना को सुरक्षा का वादा देते हुए कहा कि, अगर वे राजनीति में आना चाहती हैं तो बीजेपी और RPI उनका स्वागत करेगी।

गौरतलब है कि, बीएमसी (BMC) द्वारा कंगना के बांद्रा स्थित उनके ऑफिस के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए उस पर तोड़क कार्रवाई की। जिसके बाद कंगना गुरुवार को अपना ऑफिस देखने गयी थीं।

कंगना से मिलने के बाद आठवले ने कहा, 'कंगना राजनीति में आने की इच्छुक नहीं हैं। जब तक वह फिल्मों में काम कर रही हैं, वेे राजनीति से जुड़ने की उनकी इच्छा नहीं हैै, लेकिन अगर वेे बीजेपी या RPI मेंं आना चाहती हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।'

रामदास अठावले और कंगना रनौत के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई।

RPI नेता ने मुलाकात के बाद बताया कि, 'कंगना ने कहा कि तोड़क कार्रवाई में उनके ऑफिस को भारी नुकसान पहुंचा है। उनके दफ्तर में रखे फर्नीचर को तोड़ दिया गया है, दीवारें गिरा दी गईं हैं। पेंटिंग्स और महंगे सामान भी तोड़ दिए गए हैं।

जिसके बाद आठवले ने कंगना को आश्वासन देते हुए कहा कि, मुंबई में उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। मुंबई सबकी है। उनकी पार्टी कंगना के साथ हमेशा रहेगी।

आपको बता दें कि, इसके पहले आठवले ने कंगना को समर्थन देने की बात कही थी और, कंगना जब बुधवार को मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंची तो उनकी सुरक्षा के लिए कई RPI कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

हालांकि केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले कहा था कि वे कंगना रनौत के द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से करने वाले बयान से सहमत नहीं है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें