Advertisement

MSCB घोटाला केस: पवार को मिला संजय राउत का साथ


MSCB घोटाला केस: पवार को मिला संजय राउत का साथ
SHARES

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केस दर्ज करने के मामले में शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने पवार का समर्थन किया है। राउत ने कहा है कि जिस मामले में  शरद पवार का नाम ही नहीं है अगर उनका नाम लिया जाता है तो लोगों को संदेह तो होगा ही।

पढ़ें: पवार ने माना शिवसेना का आभार

क्या कहा संजय राऊत ने?
संजय राउत ने कहा कि, सारा महाराष्ट्र यह जानता है कि जिस बैंक घोटाले को लेकर ईडी ने एफआईआर दर्ज किया है उस बैंक के किसी भी पोस्ट पर शरद पवार थे ही नहीं। यही नहीं शिकायतकर्ता ने कभी ही शरद पवार का नाम लिया है नहीं। याचिकाकर्ता अन्ना हजारे ने खुद पवार को क्लीन चिट दी है। इसीलिए लोगों के मन में तमाम तरह की शंकाए पैदा हो रही है।

पढ़ें: शुक्रवार को खुद ईडी कार्यालय जा सकते है शरद पवार

उन्होंने आगे कहा कि भले ही हमारी राजनीतिक विचारधारा भिन्न हो लेकिन महाराष्ट्र की परम्परा कभी ऐसी नहीं थी। जांच एजेंसियों का अवैध रूप से फायदा कोई नहीं उठाता था। इसीलिए मेरा कहना है कि ईडी ने पवार के  साथ गलत किया है।

ईडी ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले मामले में  शरद पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। जिसके खिलाफ महाराष्ट्र भर के एनसीपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर आंदोलन प्रदर्शन किया।

पढ़ें: शरद पवार नहीं जाएंगे ईडी कार्यालय!

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें