Advertisement

किसानों लौटेंगे वापस, मध्य रेलवे ने किया खास इंतजाम


किसानों लौटेंगे वापस, मध्य रेलवे ने किया खास इंतजाम
SHARES

नासिक के चले 30 हजार किसानों का जत्था पैदल चल कर भले ही मुंबई पहुंचा हो लेकिन रेलवे अब उन्हें वापस पैदल नहीं जाने देगी। मध्य रेलवे की तरफ से इन किसानों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है। मध्य रेलवे ने इन किसानों की वापसी के लिए खासतौर पर 2 स्पेशल ट्रेन चलाया है साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े गए हैं। यह सारी सुविधा केवल सोमवार के लिए ही रहेगी।


यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता पूनम महाजन का विवादित बयान, किसान आंदोलन को 'शहरी माओवाद' बताया



ये स्पेशल ट्रेन इस प्रकार है-

  • सीएसएमटी से भुसावल  – शाम  8:30 बजे , 13 जनरल कोच
  • सीएसएमटी से भुसावल – रात 10:00 बजे, 18 जनरल कोच
  • इसके अलावा सीएसएमटी से मनमाड के बीच पंचवटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच भी जोड़ा गया है. यह ट्रेन शाम 6:15 बजे छूटेगी।
  • यही नहीं किसानों को ले जाने के लिए हावड़ा मेल में भी एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। यह ट्रेन रात 9:30 बजे छूटेगी।
  • दादर-शिर्डी ट्रेन में भी एक अतिरिक्त ट्रेन जोड़ा गया है। यह ट्रेन रात 9:45 बजे छूटेगी।  

बता दें कि लगभग आल इंडिया किसान सभा के बैनर तले और हाथों में कम्युनिस्ट पार्टी का झंडा लिए लगभग 25 से 30 हजार किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नासिक से मुंबई पैदल चल कर आये थे। सरकार ने इनकी 80 फीसदी मांगे मान ली है. और अब ये वापस लौटने वाले हैं।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें