Advertisement

दूसरे राज्यो से मुंबई आनेवालों यात्रियों को कोविड रिपोर्ट न हो जरूरी- बीजेपी सांसद मनोज कोटक

उत्तर पूर्व मुम्बई से बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में ये मांग की है

दूसरे राज्यो से मुंबई आनेवालों यात्रियों को कोविड रिपोर्ट न हो जरूरी- बीजेपी सांसद मनोज कोटक
SHARES

कोरोना के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra goverment)  ने दिल्ली, गोवा, गुजरात और राजस्थान से आनेवाले  यात्रियो के लिए कोरोना की रिपोर्ट पेश करना जरूरी कर दिया है। केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इस लिस्ट में केरल  (Keral) का नाम भी जोड़ दिया गया है। यानी की केरल से भी आने वाले यात्रियों को अपना कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगा।

हालांकि बीजेपी सांसद मनोज कोटक (Manoj kotak) ने लोकसभा में मांग की है कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना रिपोर्ट पेश करने की जरूरत ना हो मनोज कोटक ने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार से भी एक आदेश पारित करने की मांग की है।

सांसद मनोज कोटक के मुताबिक  कोविड रिपोर्ट दिखाने का  कोई नियम किसी और राज्य में नही है फिर महाराष्ट्र में यह नियम क्यों?इस तरह के नियम से महाराष्ट्र राज्य में आने वाले यात्रियों का समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही व्यापार में भी काफी असर पड़ता है।

मनोज कोटक ने लोकसभा में महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश को तुरंत प्रभाव से खत्म कराने के लिए आदेश जारी करने की मांग की  ताकि मुंबई और महाराष्ट्र आने वाले अन्य राज्य के यात्रियों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़े- अमित शाह का कोंकण दौरा, क्या BJP में नारायण राणे का कद बढ़ेगा?

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें