Advertisement

'वंचित' और 'आप' के बीच बढ़ रही नजदीकियां, आ सकते हैं साथ

अगर सब कुछ सही रहा तो वंचित आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ मिल कर चुनाव लड़ सकती है। खबर है कि इससे संबंधित एक बैठक दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जल्द ही संपन्न हुई।

'वंचित' और 'आप' के बीच बढ़ रही नजदीकियां, आ सकते हैं साथ
SHARES

वंचित बहुजन आघाड़ी (Vanchit Bahujan Aghadi) का असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ ब्रेकअप होने के बाद वंचित अब नया साथी तलाश रही है। उसकी यह तलाश लगभग पूरी होती दिख रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो वंचित आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ मिल कर चुनाव लड़ सकती है। खबर है कि इससे संबंधित एक बैठक दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जल्द ही संपन्न हुई।

पढ़ें: प्रकाश आंबेडकर और ओवैसी की पार्टी का गठबंधन टुटा, MIM का अकेले लड़ने का फैसला

वंचित और आप के बीच बढ़ रही नजदीकियां 
सूत्रों के अनुसार वंचित के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने आप के महाराष्ट्र नेताओं के साथ सोमवार को दादर के आंबेडकर भवन में एक बैठक किया। इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच आगामी असेंबली चुनाव को लेकर बातचीत हुई। हालांकि इनके बीच क्या बात हुई अभी यह सामने नहीं आया है लेकिन दोनों पार्टी के नेताओं के हाव भाव को देख कर लग रहा था कि बैठक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस गठबंधन को लेकर इच्छा जताई है। अब इन दोनों पार्टियों के आला नेताओं के बीच एक और बैठक होगी उसके  बाद गठबंधन पर अंतिम मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।

पढ़ें: RSS के कारण VBA और MIM का गठबंधन टुटा- इम्तियाज जलील

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें