Advertisement

बिल्डर से परेशान ग्राहक को 'महारेरा' ने दिलाया न्याय


बिल्डर से परेशान ग्राहक को 'महारेरा' ने दिलाया न्याय
SHARES

घर के नाम पर लोगों को फंसाने वाले बिल्डरों पर 'महारेरा' में अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। ग्राहकों के द्वारा मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को 'महारेरा' ने पहला झटका दिया एकता बिल्डर को। शिकायत मिली थी कि एकता बिल्डर ने अपने ग्राहकों को घर नही दे पा रहा है और अब उन्हें पैसा भी वापस नहीं कर रहा है।परेशान ग्राहक के लिए 'महारेरा' किसी फ़रिश्ते की तरह सामने आया और ग्राहक को न्याय दिलाया।

यह भी पढ़े : बिना 'रेरा रजिस्ट्रेशन' के बिल्डर को नहीं मिलेगा लोन, रुकेगी धांधली

महारेरा के सचिव वसंत प्रभु ने बताया कि विरार में कंस्ट्रक्शन कार्य करने वाले एकता पार्क्सविले (एकता वर्ल्ड) के ब्रुकलेन पार्क में कमलेश आइलानी नामके एक शख्स ने फ्लैट बुक कराया था। कमलेश ने बिल्डर के पास 26 लाख 15 हजार 357 रूपये सहित कुछ और रूपये शुल्क के रूप में एडवांस जमा कराया था। लेकिन बिल्डर समय पर कमलेश को फ्लैट नहीं दे पा रहा था और आगे भी फ्लैट देने के नाम पर आनाकानी कर रहा था। कमलेश ने कई बार बिल्डर से अपना पैसा वापस भी माँगा लेकिन बिल्डर कमलेश को पैसा भी नहीं दे रहा था। अंत में कमलेश ने 'महारेरा' की शरण ली। महारेरा के सदस्य बी. डी. कापणीस ने दोंनो पक्षों के बात सुनी और बिल्डर को पैसा वापस देने का आदेश दिया, जिसे बिल्डर ने मान लिया।

यह भी पढ़े : महा'रेरा' के क़ानूनी शिकंजे में फंसा चेंबूर का साई रिअल इस्टेट कंपनी

लेकिन महारेरा के जानकार विजय कुंभार ने महारेरा के इस फैसले से नाराज बताये जा रहे हैं। उनका कहना है कि महारेरा कानून में इस तरह का कोई कानून नहीं हैं, बल्कि ऐसे बिल्डरों के लिए जुर्माने या फिर सजा का प्रावधान है।

यह भी पढ़े : बिना रेरा क्रमांक के प्रचार करनेवाले बिल्डरो पर कसेगी नकल

आपको बता दें कि घर के नाम पर बिल्डर ग्राहकों को अपने जाल में न फंसा पाए इसके लिए 'महारेरा' कानून लाया गया था।इसे 1 मई से पूरे राज्य में लागू कर दिया गया। ग्राहकों द्वारा बिल्डरों की शिकायत लगातार बढती ही जा रही है। एक आंकड़े के मुताबिक़ अब तक 60 से अधिक ऑनलाइन शिकायत महारेरा को मिल चुकी है।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 




Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें