Advertisement

CST से शिर्डी तक चलेगी तेजस एक्स्प्रेस

शिरडी जाने वालों के लिए खुशखबरी है। सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अब मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद (mumbai central-Ahmadabad) रूट के बाद अब सीएसएमटी (CSMT) से पुणे (pune) होते हुए शिरडी (shirdi) तक चलाने का निर्णय लिया है।

CST से शिर्डी तक चलेगी तेजस एक्स्प्रेस
SHARES

शिरडी जाने वालों के लिए खुशखबरी है। सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अब मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद (mumbai central-Ahmadabad) रूट के बाद अब सीएसएमटी (CSMT) से पुणे (pune) होते हुए शिरडी (shirdi) तक चलाने का निर्णय लिया है। आईआरसीटीसी ने तेजस को पहले दिल्ली (delhi) से लखनऊ (lucknow) तक शुरू किया था उसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही इसे अहमदाबाद से मुंबई तक शुरू किया गया इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से फ़िलहाल इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है

पढ़ें: अहमदाबाद से मुंबई शुरू हुई तेजस , जाने सारी बातें

रेल यात्रियों द्वारा किए गए सुझावों के अनुसार तेजस में अब भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने का भी निर्णय लिया है साथ ही इस ट्रेन में यात्रा कर चुके यात्रियों से प्रतिक्रिया के जवाब में यात्रियों ने कुछ अन्य सुविधा होने की भी मांग की है, जैसे कुछ यात्रियों ने ट्रेन में मसाज करने ऑटो कुछ ने मिनी थियेटर की सुविधा शुरू करने की सलाह दी है। यात्रियों की इस सुविधा पर रेलवे विचार कर सकता है

पढ़ें: इतना होगा अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया

बताया जाता है कि तेजस एक्सप्रेस की अंतिम सीटों में कुछ बदलाव करके उसे मसाज करने लायक बनाया जायेगा, जहां लोगों के लिए फूट मसाज की सुविधा मिल सकती है इस मसाज के लिए रेलवे यात्रियों से 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक चार्ज कर सकता है इसके अलावा छह घंटे से अधिक यात्रियों के लिए मिनी थियेटर की सुविधा भी शुरू की जाएगी। तेजस के 10 डिब्बों में एक अतिरिक्त डीब्बा जोड़ा जायेगा जिसमें लोगों को मिनी थियेटर की सुविधा मिलेगी। 

जानकारी के मुताबिक इस सीएसएमटी से शिरडी वाया पुणे तक ट्रेन की शुरुआत मई महीने में की जा सकती है इस ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी। आगे का निर्णय रेलवे बोर्ड से प्रस्ताव आने के बाद हो लिया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें