Advertisement

IRCTC दे रहा 100 फीसदी कैशबैक: क्या है योजना, जानें यहां

रेलवे की तरह से यह पहल डिजिटाइजेशन और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए की गयी है।

IRCTC दे रहा 100 फीसदी कैशबैक: क्या है योजना, जानें यहां
SHARES

भारतीय रेल से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की उपक्रम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के द्वारा निकाली गई योजना के तहत अब यात्रियों को टिकट बुक कराने पर पर पूरा पैसा वापस मिल सकता है। शर्त यह होगी कि यह टिकट IRCTC द्वारा बुक कराया गया हो। रेलवे की तरह से यह पहल डिजिटाइजेशन और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए की गयी है।

यह भी पढ़ें : माथेरान की रानी ने लिया नेरल से माथेरान का ट्रायल


करते रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। टिकट बुक कराने पर पर पूरा पैसा वापस पाया जा सकता है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इसके लिए नई स्कीम निकाली है। आईआरसीटीसी ने लॉटरी सिस्टम शुरू किया है, जिसकी मदद से रेलवे टिकट बुक करने वाले 100 फीसदी कैशबैक पा सकेंगे। यह फैसला आईआरसीटीसी ने डिजिटाइजेशन और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया है। 

यह भी पढ़ें : महिला सुरक्षा : एसी लोकल महिला डिब्बे में लगेंगे बैरिकेड्स


अंग्रेजी अखबार डीएनए में छपी खबर के अनुसार इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लॉटरी सिस्टम शुरू किया है, जिसकी मदद से रेलवे टिकट बुक करने वाले 100 फीसदी कैशबैक पा सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को रेल टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक साइट के जरिए खरीदना पड़ेगा और टिकट का पेमेंट भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) या फिर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ऐप्लीकेशन के माध्यम से करना होगा। 

यह भी पढ़ें : तेजी से काम चालू है बूलेट ट्रेन का !


रेलवे की तरफ से हर महीने लॉटरी के माध्यम से पांच लोगों को चुना जाएगा, और चुने हुए लोगों को ही 100 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। लॉटरी के विजेताओं को इसकी सूचना आईआरसीटीसी फोन या फिर ई-मेल के माध्यम से देगा। रेलवे के अनुसार इस योजना से यात्रियों को टिकट निकालने के लिए लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी।

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें