Advertisement

धारावी में कोरोना मामलों की संख्या हजार के करीब

मुंबई के सबसे बड़े हॉट स्पॉट धारावी में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धारावी में सोमवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं

धारावी में कोरोना मामलों की संख्या हजार के करीब
SHARES

मुंबई के सबसे बड़े हॉट स्पॉट धारावी में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धारावी में सोमवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब यह टोटल संख्या हजार के करीब पहुंच गई है। एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में बढ़ रहे कोरोना के मामले वहां की जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कुछ दिनों तक यहां पर 25 के एवरेज में कोरोना के केस आ रहे थे, पर अब 50 के एवरेज में हर रोज मामले सामने आने लग है हैं

सोमवार को धारावी में 57 नए कोरोना के मामले सामने आए जिससे कोरोना केस 916 हो गए। वहीं अब तक इस बीमारी से 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है । धारावी के चोगले चाळ, धारावी मेन रोड, ९० फूट रोड, अबू बकर चाळ, धारावी क्रॉस रोड, धोबी घाट, न्यू म्युनिसिपल चाळ, माटुंगा लेबर कॅम्प, गौतम चाळ, मुस्लिम नगर, शास्त्री नगर, सुबोध चाळ, पीएमजीपी कॉलनी, नेहरू चाळ, ढोरवाडा, कुट्टीवाडी, प्रणय अपार्टमेंट, तुळजाबाई चाळ, ट्रान्झिट कॅम्प, सोशल नगर, इंदिरा नगर, अण्णा नगर, कुंटे नगर, होळी मैदान, सकिनाबाई चाळ, महात्मा गांधी सोसायटी, अशोक मिल कंपाऊंड, मिराज कंपाऊंड, शेरवाडी, सिद्धार्थ चाळ, शिवशक्ती नगर, डॉ. बालिगा नगर से कोरोना के केस सामने आए हैं।

धारावी के साथ ही दादर व माहीम में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। दादर परिसर में सोमवार को 5 नए कोरोना के केस सामने आए। यहां पर कुल केस 114 हो गए हैं। साथ ही 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। न. चिं. केळकर रोड, गोखले रोड परिसर से ये रोगी सामने आए हैं। माहिम में 18 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, यहां पर कुल मामले 137 हो गए है और 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है।  नया नगर, माहीम पोलिस कॉलनी जैसे भागों से ये नए मामले सामने आए हैं।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें